Rajasthan Update - पढ़ें भारत और दुनिया के ताजा हिंदी समाचार, बॉलीवुड, मनोरंजन और खेल जगत के रोचक समाचार. ब्रेकिंग न्यूज़, वीडियो, ऑडियो और फ़ीचर ताज़ा ख़बरें. Read latest News in Hindi.
झुंझुनूं, (29 फरवरी 2024)। किसानों की मांगों को लेकर, किसान आंदोलन पर किए गए दमन के विरोध में एवं यमुना जल को लेकर संयुक्त किसान मोर्चा के बैनर तले जिला कलेक्टर झुंझुनूं के सामने दिया जा रहा धरना आज 11 वें दिन भी क्रान्तिकारी किसान यूनियन के रामनिवास बेनिवाल की अध्यक्षता में जारी रहा। धरने को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि केंद्र सरकार को किसानों से किए वादों को पूरा करना चाहिए। किसानों के आन्दोलन को दबाया जाना असंवैधानिक है। यमुना जल समझौते को लेकर राजस्थान की भाजपा सरकार लोकसभा चुनाव में लाभ उठाने के उद्देश्य से शेखावाटी की जनता को गुमराह कर रही है। हरियाणा के हथिनीकुंड बैराज से राजस्थान के चूरू, सीकर, झुंझुनूं सहित अन्य जिलों को पानी उपलब्ध कराने के लिए 17 फरवरी को हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर व राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के बीच दोनों राज्यों में अंडरग्राउंड पाइप लाइन बिछाने के लिए समझौता हुआ था। दोनों राज्यों ने डीपीआर बनाने पर सहमति दी थी। इससे हरियाणा से 577 एमसीएम (1917 क्यूसेक) पानी अंडरग्राउंड पाइप लाइन के जरिए जुलाई से अक्टूबर के बीच राजस्थान को उपलब्ध कराया जाना प्रस्तावित है। जबकि इस समझौते के दस दिन बाद ही हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने विधानसभा सत्र के दौरान बयान दिया है कि मौजूदा वक्त में हरियाणा की क्षमता 24000 क्यूसेक पानी की है। इस क्षमता को पूरा करके, यदि बरसात के 15 से 20 दिन अतिरिक्त पानी प्रदेश में आता है, उसमें से ही राजस्थान को पानी दिया जाएगा। उसमें भी शर्त लगाई है कि अतिरिक्त पानी का एक चौथाई पहले हम लेंगे। इस बयान के आने के बाद भी शेखावाटी को सिंचाई और पीने का पूरा पानी मिलने का लोकसभा चुनाव में फायदा उठाने के लिए भ्रम फैलाकर वाही लूटने की कोशिश की जा रही है, जिसमें वे कभी कामयाब नही होंगे, क्योंकि शेखावाटी की जनता समझ चुकी है और इसके खिलाफ धरना प्रदर्शन कर अपना विरोध प्रकट कर रही है। इसका ओर पर्दाफाश कर यमुना जल के लिए पुरानी डीपीआर को लागू करायें जाने के लिए जन आंदोलन तेज किया जाएगा। वक्ताओं में क्रान्तिकारी किसान यूनियन के रामनिवास बेनिवाल, शहीद भगतसिंह विचार मंच के संयोजक बजरंग लाल एडवोकेट, सहदेव कस्वा, उम्मेदसिंह कृष्णिया, युनूस अली भाटी, त्रिलोक सिंह, रामस्वरूप गजराज ने सम्बोधित किया। इसके अलावा धरना स्थल पर खलील बुड़ाना,पूर्व जिला प्रमुख विद्याधर गिल, पूर्व सरपंच विजय पाल भाटीवाड, विजेन्द्र कुमार पूर्व सरपंच,बरकत अली पूर्व सरपंच,ओंकार मल कुलहरी, घासी राम सोऊ, धर्मपाल सिंह डारा, रणधीर झाझडिया, बनवारीलाल दूदवाल, बचनसिंह मीणा, जगदीश हमीरवास, सदीक खान, अजीज अहमद, के अलावा अन्य लोग उपस्थित थे।