Rajasthan Update
Rajasthan Update - पढ़ें भारत और दुनिया के ताजा हिंदी समाचार, बॉलीवुड, मनोरंजन और खेल जगत के रोचक समाचार. ब्रेकिंग न्यूज़, वीडियो, ऑडियो और फ़ीचर ताज़ा ख़बरें. Read latest News in Hindi.

नहर के मुद्दे को लेकर गुढ़ा गोरजी मैं आज जुटेंगे किसान

बड़ागांव, (29 फरवरी 2024)। यमुना जल समझौता 1994 की डीपीआर की स्वीकृति को लेकर बड़ागांव कॉलेज बस स्टैंड पर चल रहा धरना 17 दिन भी प्यारेलाल झाझरिया की अध्यक्षता में लगा धरने में शंभू बॉर्डर पर शहीद हुए किसान शुभकरण को श्रद्धांजलि अर्पित की गई तथा हरियाणा के मुख्यमंत्री मोहनलाल खट्टर की किसानों ने निंदा की वक्ताओं ने शुक्रवार 1 मार्च को तहसील गुढ़ा गोरजी के सामने होने वाली महापंचायत में भारी संख्या में पहुंचने की अपील की धरने को पूर्व सरपंच उदमीराम सोलाना सरपंच मोहर सिंह झाझरिया देवसेना के प्रदेश सचिव धर्मपाल गुर्जर हीरामल देव महाराज समिति के अध्यक्ष सुमेर धाभाई भागुराम ने संबोधित किया धरने पर चौधरी महताब सिंह सुमेर झाझरिया सुभाष सुमेर रघुवीर चौधरी समाजसेवी माता दिन शर्मा श्याम सिंह मिल सहीराम मिल देवसेना के गुढ़ा गोरजी तहसील अध्यक्ष उमेद सिंह खटाना छोटू बोकन सुरेश खटाना प्रभाती लाल धर्मपाल सोलना हवा सिंह विद्याधर लीलाधर चौहान पूर्व प्रधानाचार्य सुंदरमल पवार पूर्व जिला परिषद सदस्य राजीव गोरा विश्व जाट महासभा के सुभाष खेरवा एडवोकेट जनार्दन रावत मुकेश खटाना प्रदीप कसाना मजदूर नेता हरिराम शीथल सहित लोग रहे धरने में शामिल।

Leave A Reply

Your email address will not be published.