Rajasthan Update
Rajasthan Update - पढ़ें भारत और दुनिया के ताजा हिंदी समाचार, बॉलीवुड, मनोरंजन और खेल जगत के रोचक समाचार. ब्रेकिंग न्यूज़, वीडियो, ऑडियो और फ़ीचर ताज़ा ख़बरें. Read latest News in Hindi.

कौशल विश्वविद्यालय में पाठ्यक्रम एवं प्रशिक्षण के स्तर की समय-समय पर जांच होगी सुनिश्चित – कौशल, नियोजन एवं उद्यमिता राज्यमंत्री

 जयपुर, । कौशल, नियोजन एवं उद्यमिता राज्य मंत्री अशोक चांदना ने कहा कि कौशल पाठ्यक्रमों को बेहतर बनाने और कौशल विश्वविद्यालय के प्रबंधन को अधिक प्रभावी बनाने के उद्देश्य से राजस्थान आई.एल.डी. कौशल विश्वविद्यालय, जयपुर (नाम परिवर्तन और संशोधन) विधेयक – 2023 लाया गया है। उन्होंने कहा कि इसके माध्यम से इस विश्वविद्यालय द्वारा संचालित पाठ्यक्रम एवं प्रशिक्षण के स्तर की समय-समय पर जांच सुनिश्चित हो सकेगी।

     चांदना गुरुवार को विधान सभा में राजस्थान आई.एल.डी. कौशल विश्वविद्यालय, जयपुर (नाम परिवर्तन और संशोधन) विधेयक – 2023 पर हुई चर्चा के बाद जवाब दे रहे थे। सदन ने चर्चा के बाद विधेयक को ध्वनिमत से पारित कर दिया। अधिनियम के प्रभावी होने पर राजस्थान आई.एल.डी. कौशल विश्वविद्यालय, जयपुर का नाम विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय, जयपुर होगा।

चांदना ने कहा कि पूर्व में विद्यमान अधिनियम में संशोधन युवाओं को बेहतर कौशल प्रशिक्षण की सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए आवश्यक हैं। उन्होंने कहा कि सॉफ्ट स्किल पाठ्यक्रम वर्तमान समय की मांग है, जो युवाओं को अधिक व्यवहारकुशल तथा सक्षम बनाने के लिए जरूरी है। इस पाठ्यक्रम से प्रशिक्षण प्राप्त युवाओं में पेशेवर दक्षता का विकास होगा। चांदना ने कहा कि विश्वविद्यालय के कुलपति को हटाने का अधिकार कुलाधिपति के पास यथावत रहेगा। साथ ही, कुलाधिपति के संज्ञान में लाकर विश्वविद्यालय में रिक्त पदों को भरा जा सकेगा।

 इससे पूर्व विधेयक को जनमत जानने हेतु परिचालित करने का प्रस्ताव सदन ने ध्वनिमत से अस्वीकार कर दिया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.