Rajasthan Update - पढ़ें भारत और दुनिया के ताजा हिंदी समाचार, बॉलीवुड, मनोरंजन और खेल जगत के रोचक समाचार. ब्रेकिंग न्यूज़, वीडियो, ऑडियो और फ़ीचर ताज़ा ख़बरें. Read latest News in Hindi.
झुंझुनूं, 20 जुलाई। जिला स्तरीय जनसुनवाई का आयोजन गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभागार में किया गया। जिला स्तरीय जनसुनवाई में संभागीय आयुक्त अतर सिंह नेहरा एवं जिला कलक्टर डॉ. खुशाल ने 10 असंतुष्ट परीवादियों समेत कुल 53 परियोजनाओं की सुनवाई की। उन्होंने राजस्व अधिकारियों को भूमि विवाद संबंधित मामलों का त्वरित निस्तारण करने के निर्देश दिए। जन सुनवाई के दौरान जिला कलक्टर ने अधिकारियों को ग्राम पंचायत स्तरीय जनसुनवाई में सभी संबंधित अधिकारी मौजूद रहने एवं इस दौरान प्राप्त होने वाली परिवेदनाओं को संपर्क पोर्टल पर पंजीकत करने के निर्देश दिए। जन सुनवाई के दौरान राजस्व संबंधी विवाद जिनमें रास्तों एवं अतिक्रमण के विवाद अधिक रहे। बहुत दिनों से लंबित परिवेदनाओं की सुनवाई के दौरान जिला कलक्टर ने अधिकारियों को फटकार लगाई कि वह लंबित शिकायतों की जानकारी के साथ मौजूद रहे और संपर्क पोर्टल पर दर्ज शिकायतों को नियमित मॉनिटर करें। जन सुनवाई के दौरान तुलसी देवी ने अपने पुत्रों के द्वारा भरण-पोषण नहीं किए जाने की शिकायत दी । इस पर जिला कलक्टर ने बुजुर्ग महिला को तुरंत राहत देते हुए सामाजिक सुरक्षा पेंशन चालू करवाने एवं संबंधित एसडीएम को भरण पोषण के मामले देखने के निर्देश दिए । इस दौरान अतिरिक्त जिला कलेक्टर जगदीश प्रसाद गौड़ सहित सभी विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद थे। वही उपखंड स्तरीय अधिकारी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान जनसुनवाई में जुड़े रहे ।