Rajasthan Update - पढ़ें भारत और दुनिया के ताजा हिंदी समाचार, बॉलीवुड, मनोरंजन और खेल जगत के रोचक समाचार. ब्रेकिंग न्यूज़, वीडियो, ऑडियो और फ़ीचर ताज़ा ख़बरें. Read latest News in Hindi.
जयपुर, । पर्यटन विभाग द्वारा गुरूवार को पर्यटन भवन में दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला के प्रथम दिन विभाग की निदेशक डॉ. रश्मि शर्मा ने बताया कि जीवन, कार्य और संगठन के प्रति उनके दृष्टिकोण को सकारात्मक तरीके से बदलना और उनमें प्रेरक नेतृत्व, टीम निर्माण और प्रभावी संचार के गुणों को विकसित करने के उद्देश्य से ’व्यवहार और प्रदर्शन संवर्धन’ विषय पर प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया है।
प्रबंधन विकास अकादमी के अध्यक्ष प्रो. रमेश अरोड़ा ने बताया कि इस प्रशिक्षण कार्यक्रम से अधिकारियों की अपनी जिम्मेदारियों को प्रभावी ढंग से संभालने की क्षमता बढ़ेगी। साथ ही उनमें समय प्रबंधन का कौशल और कार्य संस्कृति के गुणों का विकास होगा।
एफएचटीआर के संरक्षक डॉ. ललित के पंवार ने अधिकारियों को आज के सूचना युग में नई तकनीक और नए-नए नवाचारों से स्वयं को अपडेट रखने का मंत्र दिया। उन्होंने बताया कि इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्देश्य अधिकारियों में संगठनात्मक निष्ठा और नैतिकता के मूल्यों को विकसित करना है। साथ ही उन्हें अपने जीवन और कार्य में अधिकाधिक तनावमुक्त और प्रसन्न बनाना है।
उल्लेखनीय है कि पर्यटन विभाग द्वारा आयोजित इस दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में लीडरशीप और सीनियर-जूनियर रिश्ता, नेतृत्व ज्ञान, योग, प्राणायाम और ध्यान, समय प्रबंधन और संस्कृति, समूह गतिशीलता (खेल प्रबंधन ), प्रेरणा प्रबंधन, पर्यटन उद्योग में उत्कृष्टता प्राप्त करना, तनाव प्रबंधन, प्रभावी संचार कौशल, सकारात्मक व्यक्तित्व और सकारात्मक व्यवहार विषय पर विभिन्न सत्रों का आयोजन किया जाएगा।