Rajasthan Update - पढ़ें भारत और दुनिया के ताजा हिंदी समाचार, बॉलीवुड, मनोरंजन और खेल जगत के रोचक समाचार. ब्रेकिंग न्यूज़, वीडियो, ऑडियो और फ़ीचर ताज़ा ख़बरें. Read latest News in Hindi.
इंदिरा गांधी गैस सिलेण्डर सब्सिडी योजना के लाभार्थियों को जारी होगी सब्सिडी
जिले के लगभग 1.40 लाख उपभोक्ताओं को मिलेगा फायदा
झुंझुनूं, (26 जुलाई 2023)। प्रदेश की जनता को महंगाई से राहत देने के लिए शुरु की गई इंदिरा गांधी गैस सिलेण्डर योजना का दूसरा ‘लाभार्थी उत्सव’ गुरूवार को जिला मुख्यालय पर सूचना केंद्र सभागार में आयोजित किया जाएगा। जिसमें जिलेभर से इंदिरा गांधी गैस सिलेण्डर सब्सिडी योजना के लाभार्थी शामिल होंगे, जिनसे मुख्यमंत्री अशोक गहलोत वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिए संवाद भी करेंगे। इस दौरान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत प्रदेश भर के 36 लाख लाभार्थियों के खाते में 155 करोड़ रूपये का लाभ बटन दबाकर एक हस्तांतरित करेंगे। मुख्यमंत्री इस अवसर पर लाभार्थियों से संवाद करेंगे। उल्लेखनीय है कि इंदिरा गांधी गैस सिलेण्डर सब्सिडी योजना के अंतर्गत राज्य सरकार द्वारा 76 लाख उपभोक्ताओं को केवल 500 रुपये में गैस सिलेण्डर उपलब्ध करवाया जा रहा है। उज्ज्वला योजना में चयनित परिवारों के साथ ही बीपीएल श्रेणी के गैस कनेक्शन धारक परिवार इस योजना के पात्र हैं। गौरतलब है कि योजना के तहत राज्य सरकार एलपीजी गैस के बीपीएल एवं उज्जवला योजना के तहत कनेक्शन लेने वाले उपभोक्ताओं को गैस सिलेण्डर के लिए 500 रुपए से अधिक लगने वाली राशि सीधे उनके खाते में बतौर सब्सिडी प्रदान कर रही है। जिले में इस योजना से लगभग 1.40 लाख उपभोक्ताओं को प्रत्यक्ष लाभ का हस्तांतरण किया जाएगा।