Rajasthan Update - पढ़ें भारत और दुनिया के ताजा हिंदी समाचार, बॉलीवुड, मनोरंजन और खेल जगत के रोचक समाचार. ब्रेकिंग न्यूज़, वीडियो, ऑडियो और फ़ीचर ताज़ा ख़बरें. Read latest News in Hindi.
झुंझुनू (26 जुलाई 2023)। मतदाता जागरूता अभियान के तहत बुधवार को सेठ नेतराम मघराज टिबड़ेवाल राजकीय बालिका महाविद्यालय की बालिकाओ को ईवीएम व वीवीपैट मशीन के बारे में जानकारी दी गई। झुंझुनू उपखंड अधिकारी सुप्रिया ने बताया कि स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है। इसी क्रम में नेतराम कॉलेज की बालिकाओं को प्रशिक्षकों के द्वारा मॉक पोल करवाया गया। इस दौरान 100 से अधिक बालिकाओं ने मशीन से मतदान कर प्रक्रिया को समझा। मतदान के दौरान बालिकाओं की सभी शंकाओं का समाधान किया गया। गौरतलब है कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा वीवीपैट नामक एक नई यूनिट को ईवीएम मशीन के साथ जोड़ा गया है। जिससे मतदान के दौरान मतदाता द्वारा डाले गए वोट की एक पर्ची 7 सेकंड के लिए मतदाता को वीवीपैट मशीन स्क्रीन में दिखाई देगी।