Rajasthan Update
Rajasthan Update - पढ़ें भारत और दुनिया के ताजा हिंदी समाचार, बॉलीवुड, मनोरंजन और खेल जगत के रोचक समाचार. ब्रेकिंग न्यूज़, वीडियो, ऑडियो और फ़ीचर ताज़ा ख़बरें. Read latest News in Hindi.

पीएम मोदी सीकर से करेंगे मेडिकल कॉलेज का वर्चुअल शिलान्यास

शहीद पीरू सिंह राउमावि में ऐतिहासिक क्षण के गवाह बनेंगे झुंझुनूवासी

झुंझुनूं, (26 जुलाई 2023)। झुंझुनूं के बहुप्रतीक्षित मेडिकल कॉलेज का वर्चुअल शिलान्यास गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सीकर से करेंगे। इसके लिए वीडियो कांफ्रेसिंग का मुख्य कार्यक्रम शहीद पीरू सिंह राउमावि के मैदान में होगा। कार्यक्रम में जिले के विधायकगण समेत जनप्रतिनिधिगण भी मौजूद रहेंगे। जिला कलक्टर डॉ. खुशाल ने बुधवार को कार्यक्रम स्थल का जायजा लिया और आवश्यक दिशा-निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। उन्होंने बारिश के मौसम को देखते हुए माकूल इंतजाम करने के लिए कहा। इस दौरान जिला परिषद सीईओ जवाहर चौधरी, सीएमएचओ डॉ. राजकुमार डांगी और पीएमओ डॉ. कमलेश झाझड़िया ने जिला कलक्टर को विभिन्न व्यवस्थाओं से अवगत करवाया। जिला कलक्टर ने वाहन पार्किंग, इंटरनेट कनेक्टिविटी, बैठने की व्यवस्था आदि के संबंध में भी आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस दौरान एसडीएम सुप्रिया, डीएसपी शंकरलाल छाबा, तहसीलदार महेंद्र मूंड, आईटी के संयुक्त निदेशक घनश्याम गोयल, एवीवीएनएल के एसई अशोक चौधरी, आरएसआरडीसी के परियोजना निदेशक राकेश, पीआरओ हिमांशु सिंह, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के आरओ दीपक धनेटवाल, जिला युवा अधिकारी मधु यादव, पीडब्ल्यूडी की एईएन सीमा आदि मौजूद रहे।

फैक्ट फाईल-

– बजट 2019 में हुई मेडिकल कॉलेज बनने की घोषणा।
– 4 नवंबर 2019 को समसपुर में भूमि आवंटन।
– 21 जुलाई 2022 से प्रथम चरण का कार्य शुरु।

ऐसा होगा हमारा मेडिकल कॉलेज :
मेडिकल कॉलेज में प्रथम चरण में 11 ब्लॉक्स का निर्माण किया जाएगा, जिसमें अकादमिक ब्लॉक, बॉयज और इंटर्न बॉयज छात्रावास, गर्ल्स और इंटर्न गर्ल्स छात्रावास, छात्रावास के लिए मेस, प्रिंसिपल आवास, टीचिंग स्टाफ आवास, नॉन-टीचिंग स्टाफ आवास, क्लास फॉर आवास, इंडोर स्पोर्टस ब्लॉक, ओपन एयर थिएट और एनिमल होल्ड रूम बनेंगे। वहीं 84 करोड़ लागत से राजकीय बीडीके अस्पताल में 270 बैड का मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल बनाया जाएगा। मेडिकल कॉलेज के निर्माण कार्य पूर्ण होने की तिथि 20 जनवरी 2024 निर्धारित की गई है।

अब तक की प्रगति:
आरएसआरडीसी के परियोजना निदेशक राकेश ने बताया कि अभी तक 141.42 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले अकादमिक ब्लॉक के सेकंड फ्लोर पर स्लैब कास्टिंग का कार्य पूरा हो चुका है। वहीं ग्राऊंड फ्लोर पर ईंट की चिनाई व प्लास्टर का कार्य प्रगति पर है। बॉयज हॉस्टल में ग्राऊंड फ्लोर से लेकर चौथे फ्लोर तक स्लैब कास्टिंग का कार्य पूरा हो चुका है। वहीं पांचवीं मंजिल पर कॉलम कास्टिंग का कार्य प्रगति पर है। जबकि गर्ल्स हॉस्टल में स्लैब कास्टिंग का कार्य पूरा हो चुका है। सेंकेंड फ्लोर पर स्लैब स्टील और शटरिंग का कार्य प्रगति पर है। मेस में ग्राऊंड फ्लोर पर स्लैब कास्टिंग का कार्य पूरा हो चुका है। प्रिंसिपल आवास और टीचिंग और नॉन टीचिंग स्टाफ के आवास में भूतल से नीचे का कार्य प्रगति पर है। वहीं चारदीवारी का कार्य भी प्रगति पर है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.