Rajasthan Update - पढ़ें भारत और दुनिया के ताजा हिंदी समाचार, बॉलीवुड, मनोरंजन और खेल जगत के रोचक समाचार. ब्रेकिंग न्यूज़, वीडियो, ऑडियो और फ़ीचर ताज़ा ख़बरें. Read latest News in Hindi.
झुंझुनू (18 जनवरी 2024)। देवस्थान विभाग की वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना 2023 के अन्तर्गत विशेष रेलगाड़ी 25 जनवरी को सायं 6 बजे खातीपुरा (जयपुर) से अयोध्या-हरिद्वार-ऋषिकेश के लिए रवाना होगी। इस रेलगाडी में योजना के तहत राजस्थान के उक्त तीर्थ स्थल के लिए चयनित एवं प्रतीक्षा सूची के शेष रहे यात्रियों सहित कुल 970 यात्राी यात्रा करेंगे। यात्रियों को 25 जनवरी को प्रातः 10 बजे खातीपुरा रेलवे स्टेशन पर उपस्थित होना अनिवार्य होगा। यात्राी को अपने साथ आॅनलाईन आवेदन पत्रा की हार्ड काॅपी, प्रमाणित चिकित्सीय प्रमाण पत्रा, मूल जन आधार, आधार कार्ड, दो पासपोर्ट साईज की फोटो साथ लेकर आना अनिवार्य होगा। साथ ही दैनिक उपयोग की सामग्री जैसे आवश्यक औषधियां, व्यक्तिगत आवश्यकता के लिए नकदी, कपडे इत्यादि लाने होंगे। 5 दिवस तक यात्रियों के आवास, भोजन इत्यादि की समस्त व्यवस्थाऐं देवस्थान विभाग के द्वारा की जाएगी।