Rajasthan Update - पढ़ें भारत और दुनिया के ताजा हिंदी समाचार, बॉलीवुड, मनोरंजन और खेल जगत के रोचक समाचार. ब्रेकिंग न्यूज़, वीडियो, ऑडियो और फ़ीचर ताज़ा ख़बरें. Read latest News in Hindi.
झुंझुनू (18 जनवरी 2024)। जवाहर नवोदय विद्यालय काजडा में कक्षा 6 में प्रवेश के लिए 20 जनवरी को सुबह 11 बजे आयोजित होने वाली परीक्षा जिले के 12 केन्द्रों पर आयोजित होगी। इसके लिए सभी ब्लाॅक में एक-एक तथा उदयपुरवाटी में दो परीक्षा केन्द्र बनाये गए है। प्रवेश परीक्षा के लिए जिलेभर में 2908 विद्यार्थियों ने पंजीकरण कराया है, जिन्हें 20 जनवरी को सुबह 10.30 बजे परीक्षा केन्द्रों पर पंहुचना अनिवार्य होगा। जवाहर नवोदय विद्यालय काजडा के प्राचार्य संजय कुमार यादव ने बताया कि परीक्षा के संबंध में गुरूवार को सूचना केन्द्र सभागार में अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी उम्मेद सिंह महला की अध्यक्षता में केन्द्र अधीक्षकों एवं मुख्य खण्ड अधिकारियों की बैठक का आयोजन किया गया। एडीईओ उम्मेद महला ने परीक्षा नियमानुसार करवाने तथा सफल संचालन करने के निर्देश दिए।