Rajasthan Update - पढ़ें भारत और दुनिया के ताजा हिंदी समाचार, बॉलीवुड, मनोरंजन और खेल जगत के रोचक समाचार. ब्रेकिंग न्यूज़, वीडियो, ऑडियो और फ़ीचर ताज़ा ख़बरें. Read latest News in Hindi.
लक्ष्मणगढ़ (20 अक्टूबर 2024)। शहर के जाने-माने युवा सामाजिक कार्यकर्ता व व्यवसायी संदीप बजाज युवा अग्रवाल समाज के प्रदेश महामंत्री पद पर मनोनीत हुए हैं ।
यह जानकारी देते हुए अखिल भारतीय युवा अग्रवाल समाज के प्रदेश अध्यक्ष रोहित जैन ने बताया कि सामाजिक क्षेत्र में बजाज की सक्रियता, समाज के प्रति विशेष जुड़ाव, लगाव व समर्पण भाव को देखते हुए अखिल भारतीय युवा अग्रवाल समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरेंद्र अग्रवाल की सहमति व अखिल भारतीय अग्रवाल समाज के प्रदेश अध्यक्ष विष्णु भूत की अनुशंसा एवं समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामजीलाल अग्रवाल के निर्देश पर अखिल भारतीय युवा अग्रवाल समाज का राजस्थान प्रदेश का प्रदेश महामंत्री नियुक्त किया गया है।
उल्लेखनीय है कि बजाज पिछले एक दशक से भी अधिक समय से सामाजिक क्षेत्र व अग्रवाल समाज में अपनी एक अलग पहचान रखते हैं । इससे पहले बजाज लक्ष्मणगढ़ अग्रवाल नवयुवक मंडल के मंत्री पद का दायित्व निभा चुके हैं तथा अग्रवाल समाज के संगठनों में बजाज ने सीकर जिला अध्यक्ष , प्रदेश मंत्री एवं राष्ट्रीय पदाधिकारी के रूप में अपनी सेवाएं दी हैं। वर्तमान में बजाज लक्ष्मणगढ़ की विभिन्न सामाजिक व सार्वजनिक संस्थाओं से जुड़े हुए हैं । बजाज के प्रदेश महामंत्री नियुक्त किए जाने पर अग्रवाल समाज के प्रबुद्ध जनों सहित उनके समर्थकों, सहयोगियों व शुभचिंतकों ने प्रसन्नता जाहिर करते हुए बधाई दी है तथा प्रांतीय व राष्ट्रीय नेतृत्व का आभार व्यक्त किया है।