Rajasthan Update
Rajasthan Update - पढ़ें भारत और दुनिया के ताजा हिंदी समाचार, बॉलीवुड, मनोरंजन और खेल जगत के रोचक समाचार. ब्रेकिंग न्यूज़, वीडियो, ऑडियो और फ़ीचर ताज़ा ख़बरें. Read latest News in Hindi.

श्री हनुमान जन्मोत्सव : लवाजमे के साथ निकलेंगे हजारो निशान

श्री बन्धे का बालाजी मन्दिर पहुंचकर भक्तजन चढाएंगे निशान

झुन्झुनूं (24 मार्च 2025)। हनुमान जन्मोत्सव पर 12 अप्रेल 2025 को शहर में निशान यात्रियों का लवाजमा निकलेगा । इस दिन हजारो की तादाद में भक्त निशान लेकर चुरु बाईपास स्थित श्री बन्धे का बालाजी मन्दिर में पहुंचेगें। शहर के अलग-अलग समूहो के द्वारा इस भव्य कार्यक्रम की तैयारियो को अन्तिम रुप दिया जा रहा है।

मन्दिर ट्रस्ट के नरेशचंद्र गाडिया ने बताया कि हनुमान जन्मोत्सव पर 12 अप्रेल को मन्दिर परिसर में सतरंगी मेले का आयोजन होगा इस दिन हजारो की संख्या में भक्तजन निशान लेकर पदयात्रा के रुप में बाबा के दरबार पहुंचकर निशान अर्पित करेगें। इसके लिए श्री बड़ का बालाजी दुर्गा पूजा समिति, चूणा चौक विकास समिति, गणेश मन्दिर सेवा समिति, सूर्य मण्डल दुर्गा पूजा समिति, कारुंडिया रोड़, गणेश युवा मण्डल, मुनी आश्रम, श्याम मन्दिर खेतानो का मौहल्ला, हनुमान मन्दिर, न्यू कॉलोनी, नगर नरेश बालाजी मन्दिर, सिंह श्री वीर हनुमान मन्दिर, नमन सिटी, डुंगरी का बालाजी हाऊसिंग बोर्ड आदि समूह तैयारियो में जुट गये है। इन समूहो के निशान पदयात्री अलग-अलग जगह से रवाना होगें। गांधी चौक में पहुंचकर निशान यात्राओं का संगम होगा। यहां से हाथो में निशान थामे भक्तो का लवाजमा शाहों वाले कुओं, मल्टी परपज स्कूल, रोड़ नम्बर 1, जिला परिषद सर्किल, मण्डावा मोड़, सेंट्रल स्कूल, चुरु बाइपास होते हुए श्री बन्धे का बालाजी मन्दिर पहुंचेगा। इस दौरान शहर में व्यापारियो और आमजन द्वारा जगह-जगह पदयात्रियों का पुष्पवर्षा कर स्वागत किया जाएगा। छावनी बाजार, नेहरु बाजार, शार्दुल छात्रावास, नगर परिषद, मण्डावा मोड़ आदि जगह पदयात्रियों की सेवार्थ कैम्प लगाए जाएगें। पदयात्रियों की भारी तादाद को देखते हुए युवाओं की टोलिया निशानो को तैयार करने के काम में जुट गई है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.