Rajasthan Update - पढ़ें भारत और दुनिया के ताजा हिंदी समाचार, बॉलीवुड, मनोरंजन और खेल जगत के रोचक समाचार. ब्रेकिंग न्यूज़, वीडियो, ऑडियो और फ़ीचर ताज़ा ख़बरें. Read latest News in Hindi.
झुंझुनू,(10 अक्टूबर 2023)। आदर्श आचार संहिता के प्रभारी अधिकारी (सीईओ, जिला परिषद) जवाहर चौधरी ने उदयपुरवाटी, नवलगढ़ एवं मुकुन्दगढ नगर पालिका के अधिशाषी अधिकारी तथा उदयपुरवाटी एवं नवलगढ़ विकास अधिकारी को आदर्श अचार संहिता की पालना के निर्देशों की अवहेलना करने पर कारण बताओ नोटिस जारी किए है। उन्होंने नोटिस में बताया कि जिला निर्वाचन अधिकारी के दौरे के दौरान नगर पालिका एवं पंचायत समिति क्षेत्र में होर्डिग्स, पोस्टर, बैनर तथा दीवारों पर पैटिंग इत्यादि लगे पाये गए जो कि आदर्श आचार संहिता का स्पष्ट उल्लंघन है। उन्होंने सभी अधिकारियों को अविलम्ब अपना जवाब प्रेषित करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने संबंधित रिटर्निग अधिकारियों (उपखण्ड अधिकारी) को उनके सम्पूर्ण विधानसभा क्षेत्र में आदर्श आचार संहिता की पालना सुनिश्चित करवाने के भी निर्देश दिए हैं।