Rajasthan Update - पढ़ें भारत और दुनिया के ताजा हिंदी समाचार, बॉलीवुड, मनोरंजन और खेल जगत के रोचक समाचार. ब्रेकिंग न्यूज़, वीडियो, ऑडियो और फ़ीचर ताज़ा ख़बरें. Read latest News in Hindi.
झुंझुनू,(10 अक्टूबर 2023)। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा मंगलवार को विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस पर समस्त जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन के सहयोग से अनेक जागरूकता कार्यक्रमों का आयेाजन किया गया तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण झुंझुनूं के तत्वावधान में तालुका विधिक सेवा समिति खेतडी, पिलानी, उदयपुरवाटी, नवलगढ, चिडावा व बुहाना में भी विभिन्न स्कूलों में पैनल अधिवक्ता व पी.एल.वी के सहयोग से स्कूलों व विभिन्न ग्राम पंचायतों पर जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इसी क्रम में डा. कपूर थालोर द्वारा रैली का आयोजन करवाया जाकर लोगों को मानसिक स्वास्थ्य के महत्व के बारे में जागरूक किया गया। इस अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव दीक्षा सूद द्वारा विमंदित गृह, बगड़ में भी जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया।