Rajasthan Update - पढ़ें भारत और दुनिया के ताजा हिंदी समाचार, बॉलीवुड, मनोरंजन और खेल जगत के रोचक समाचार. ब्रेकिंग न्यूज़, वीडियो, ऑडियो और फ़ीचर ताज़ा ख़बरें. Read latest News in Hindi.
स्कूली विद्यार्थियों को तंबाकू के गम्भीर दुष्परिणामों के बारे में समझाया
नो बैग-डे के अवसर पर तम्बाकु को लेकर जागरूकता कार्यक्रम हुये आयोजित
पाली,(09 सितम्बर 2023)। प्रत्येक शनिवार को शिक्षा विभाग के अधीन संचालित समस्त विद्यालयों मे नो बैग-डे आयोजित किया जाता है, इस दिन स्कूलों में पढाई के स्थान पर विभिन्न सह-शैक्षणिक गतिविधियों का आयोजन शिक्षा विभाग द्वारा किया जा रहा है। इसको लेकर शनिवार को विभाग की अधिकांश स्कूलों मे नो बैग-डे के अवसर पर तम्बाकु के प्रति विद्यार्थियों को जागरूक किया गया ,इस हेतु विभिन्न स्कूलों में कई प्रकार की गतिविधियों का आयोजन किया गया।
मुख्य चिकित्सा व स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.इन्दरसिंह राठौड़ ने बताया कि युवाओं को नशे से दूर रखना तथा निरोगी राजस्थान अभियान के तहत तम्बाकू मुक्त राजस्थान अभियान के क्रम में स्कूलों मे नो बैग-डे के अवसर पर पाली में भी स्कूलों में बच्चों को तम्बाकु के प्रति जागरूक करने हेतु कई कार्यक्रम आयोजित किये गये। इसी क्रम में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय हेमावास में अध्ययनरत स्कूली विद्यार्थियों के लिये एक जागरूकता सत्र का आयोजन शनिवार को पाली जिला तम्बाकू नियन्त्रण प्रकोष्ठ द्वारा किया गया। सीएमएचओ डॉ. राठौड़ ने बताया कि जागरूकता सत्र में राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के साइकोलोजिस्ट तथा ए.एन.एम. प्रशिक्षण केंद्र के प्रधानाचार्य के. सी. सैनी ने विद्यार्थियों सम्बोधित करते हुए कहा कि तम्बाकु से तबाही तय है, इसलिये युवाओं को तम्बाकु उत्पादों से दूरी बनाये रखने में ही समझदारी है। के.सी. सैनी ने प्रशिक्षणार्थियों को कोटपा-2003 के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की तथा तम्बाकु सेवन के कारण हो रही भयावह मौतों के आंकड़े भी प्रस्तुत किये तथा ए.एन.एम. प्रशिक्षण केन्द्र पर संचालित तम्बाकु मुक्ति एंव परामर्श केन्द्र की कार्यप्रणाली के बारे में भी जानकारी प्रदान की,जहॉं पर तम्बाकु की लत छुड़वाई जाती है तथा लोगों का परामर्श किया जाता है। सैनी ने विद्यार्थियों को बताया कि वे अब तम्बाकु सेवन करने वाले लोगों को रोकना एवं टोकना शुरू करें तथा अपने साथ गांव के अन्य मित्रों को भी इस बारे में बतायें। उनके घर में यदि कोई सदस्य तम्बाकु का सेवन कर रहा है तो उसे स्वयं की सोैगन्ध दिलवाकर तम्बाकु सेवन बन्द करवाने का प्रयास कर सकते हैं, फिर भी यदि उनका तम्बाकु सेवन बन्द नहीं होता है,तो ऐसे लोगों को बांगड़ चिकित्सालय में संचालित तम्बाकु मुक्ति एवं परामर्श केन्द्र में भेजने की व्यवस्था करें,जहॉं पर इनकी तम्बाकु सेवन की लत को छुड़ाया जा सके। उन्होंने कहा कि तम्बाकु से कैंसर एवं असमय मौत होने की प्रबल सम्भावना है। तम्बाकु के सेवन से कैंसर हो जाने पर पूरा परिवार तबाह हो जाता है, इसे रोकने का आसन तरीका है कि लोगों को तम्बाकुु का सेवन नहीं करने हेतु प्रेरित किया जाये। कार्यक्रम के अंत में उपस्थित सभी विद्यार्थियों को जीवन में कभी भी तम्बाकु उत्पादों का सेवन नहीं करने की एवं अन्य लोगों को तम्बाकु के सेवन को रोकने हेतु उनका परामर्श करने की शपथ भी दिलवाई।
जागरूकता कार्यक्रम के दौरान स्कूल की प्रधानाचार्य अश्विनी दीपन, शिक्षक मोना पाण्डे,ज्योति शर्मा,रेखा राजपुरोहित,प्रतापसिंह, चन्द्रकान्त चौहान,विक्रमसिंह, यादवेन्द्र सिंह,वैशाली, नीता चौधरी, नीतू शेखावत, नीलम सोनी,रेखा कुमारी,नर्सिंग प्रशिक्षक पारसमल कुमावत, नर्सिंग कर्मचारी फरजाना एवं कई विभागीय कर्मचारी उपस्थित रहे। स्कूल की प्रधानाचार्य अश्विनी दीपन ने चिकित्सा विभाग का आभार प्रकट किया तथा आगे भी इसी प्रकार की गतिविधियां संचालित करने का आह््वान किया।