Rajasthan Update - पढ़ें भारत और दुनिया के ताजा हिंदी समाचार, बॉलीवुड, मनोरंजन और खेल जगत के रोचक समाचार. ब्रेकिंग न्यूज़, वीडियो, ऑडियो और फ़ीचर ताज़ा ख़बरें. Read latest News in Hindi.
झुंझुनूं,(10 सितंबर 2023)। राणी सती रोड पर नारायणी नमो नमो जन औषधि केंद्र का शुभारंभ 10 सितंबर रविवार अपराह्न 5:00 बजे विधिवत रूप से राणी सतीजी मंदिर अध्यक्ष सतीश झुंझुनूवाला एवं भगवती प्रसाद जालान द्वारा गणमान्य जन की गरिमामयी उपस्थिति में किया गया।
जानकारी देते हुए विवेक एस रूईया ने बताया कि जन औषधि केंद्र भारत सरकार की प्रधानमंत्री जन औषधि योजना के अंतर्गत शुरू किया गया है जिसमें गरीब जरूरतमंद रोगियों को सात दिवस की डॉक्टर के पर्चे पर या रोगी के आधार कार्ड पर जेनेरिक दवाइयां निशुल्क वितरण की जाएगी। उन्होंने बताया कि उक्त जन औषधि केंद्र में जरूरतमंद रोगियों की विभिन्न प्रकार की जांच भी की जाएगी।
जन औषधि केंद्र का संचालन नरेश जी गर्ग, कपिल जी पंसारी, उत्तम जी तुलस्यान, मुकेश हलवाई की देखरेख में होगा।
इस अवसर पर सतीश कुमार झुंझुनूवाला अध्यक्ष रानी सती जी मंदिर, भगवती प्रसाद जालान, रमेश कुमार जी पाटोदिया, विवेक जी रुइया, उदय जालान, अशोक जी जालान, जीवन राम बाछुका, अरविन्द जी बुबना कोलकाता, कुंज बिहारी झुंझुनूवाला भागलपुर, अरविन्द जी बुबना मुम्बई, किशन जी नारसरिया, प्रकाश जी धनानीवाला, श्याम सुंदर जालान, सज्जन जी झुनझुनवाला, जय प्रकाश जी तुलस्यान, मनोज जी चांदगोठिया, आलोक झुंझुनूवाला दिल्ली, नरेश जी गर्ग, कपिल जी पंसारी, उत्तम जी तुलस्यान, मुकेश हलवाई, नवरतन मंडावा वाला, सुभाष पंसारी, रवि पंसारी, शिवरतन पंसारी, रमेश अग्रवाल, रामनिवास सोनी सहित अन्य स्थानीय एवं प्रवासी दादी भक्त बड़ी संख्या में उपस्थित थे।
विजिट है कि प्रधानमंत्री जन औषधि योजना में सरकार द्वारा उच्च गुणवत्ता वाली जैनरिक (Generic) दवाईयों के दाम बाजार मूल्य से कम है। सरकार द्वारा ‘जन औषधि स्टोर’ बनाए गए हैं, जहां जेनरिक दवाईयां उपलब्ध करवाई जा रही है।
जेनरिक दवाईयां ब्रांडेड या फार्मा की दवाईयों के मुकाबले सस्ती होती है, जबकि प्रभावशाली उनके बराबर ही होती है। प्रधानमंत्री जन औषधि अभियान मूलत: जनता को जागरूक करने के लिए शुरू किया गया हैं ताकि जनता समझ सके कि ब्रांडेड मेडिसिन की तुलना में जेनेरिक मेडिसिन कम मूल्य पर उपलब्ध हैं साथ ही इसकी क्वालिटी में किसी तरह की कमी नहीं हैं। साथ ही यह जेनेरिक दवायें मार्केट में मौजूद हैं जिन्हें आसानी से प्राप्त किया जा सकता हैं। इस योजना में आम नागरिकों को बाजार से 60 से 70 फीसदी कम कीमत पर दवाइयां मुहैया कराने के उद्देश्य से केंद्र सरकार जन औषधि केंद्र खोल रही है।