Rajasthan Update - पढ़ें भारत और दुनिया के ताजा हिंदी समाचार, बॉलीवुड, मनोरंजन और खेल जगत के रोचक समाचार. ब्रेकिंग न्यूज़, वीडियो, ऑडियो और फ़ीचर ताज़ा ख़बरें. Read latest News in Hindi.
लक्षमनगढ में शिक्षा, चिकित्सा सहित विभिन्न क्षेत्रों में अनुकरणीय सेवा कार्य के लिए जाना जाता है संतरा देवी आनंद कुमार बागड़ी मेमोरियल ट्रस्ट
सामाजिक क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य व सराहनीय सेवाओं के लिए जिला प्रशासन से सम्मानित हो चुका है ट्रस्ट
लक्ष्मणगढ़,(19 जुलाई 2024)। शिक्षा, चिकित्सा सहित विभिन्न क्षेत्रों में अनुकरणीय सेवाओं व उत्कृष्ट कार्य के लिए जाने -जाने वाला संतरा देवी बागड़ी मेमोरियल ट्रस्ट का सामाजिक क्षेत्र में सेवा कार्य के लिए सराहनीय योगदान रहता है। यही कारण है कि वर्ष 2023 में सामाजिक क्षेत्र में सराहनीय कार्य के लिए जिला प्रशासन की ओर से जिला मुख्यालय पर आयोजित समारोह में तत्कालीन राजस्थान सरकार की काबिना व जिले की प्रभारी मंत्री द्वारा प्रशस्ति पत्र व प्रतिक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया था।
ट्रस्ट का गठन एक दशक पूर्व उधोगपति महेश कुमार बागड़ी व प्रेम प्रकाश बागड़ी के द्वारा किया गया। एक दशक के दौरान आधा दर्जन से अधिक चिकित्सा शिविर, रक्तदान शिविर, सरकारी स्कूलों में ड्रेस व पाठ्य पुस्तकें वितरण, वाटर कूलर, डीप फ्रीज, गरीब व जरूरतमंद लोगों की बेटियों की शादी विवाह में आर्थिक रूप सहयोग,पार्क में बच्चों के लिए सिमेंटेड कुर्सियां व झूले,प्रतिभाओं का सम्मान, समाजसेवा व शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए महात्मा ज्योतिबा फुले समाजसेवा व सावित्री बाई फुले शिक्षिका समाजसेवा अवार्ड, मंदिर , छात्रावास व श्मशान घाट में कमरों का निर्माण जैसे सेवा के कार्य एक दशक से अनवरत जारी है। ट्रस्ट के उपाध्यक्ष राजकुमार कम्मा ने बताया कि जाने माने समाजसेवी आनंद कुमार बागड़ी व संतर देवी बागड़ी की पुण्यतिथि तिथि पर प्रतिवर्ष 13 अप्रैल व 24 जुलाई को सेवा कार्य किए जाते हैं। उन्होंने बताया कि एक दशक के दौरान सैनी बालाजी मंदिर में व महात्मा ज्योतिबा फुले छात्रावास में कमरे का निर्माण,जैयपुरिया श्मशान घाट में कर्मकांड कक्ष व अस्थि लोकर का निर्माण, राजकीय जिला अस्पताल व श्री रघुनाथ अस्पताल में वातानुकूलित शव बाॅक्स (डीप फ्रीज), उपखण्ड अधिकारी कार्यालय,सैनी भवन, जैयपुरिया श्मशान घाट व सैनी बालाजी मंदिर में आरो युक्त वाटर कूलर, सदाबहार पार्क में बच्चों के झूले, बैठने के लिए सिमेंटेड कुर्सियां, गरीब व जरूरतमंद लोगों की बेटियों की शादी में आर्थिक सहयोग, सरकारी स्कूल में बच्चों को ड्रेस व पाठ्य पुस्तक वितरण, आधा दर्जन से अधिक चिकित्सा शिविर व निःशुल्क दवा वितरण एवं चिकित्सा परामर्श, प्रतिभाओं का सम्मान व उत्कृष्ट सेवा कार्य के लिए महात्मा फुले समाजसेवा व शिक्षा के क्षेत्र में सराहनीय कार्य के सावित्री बाई फुले शिक्षिका पुरस्कार जैसे सेवा कार्य किए जाते हैं। उन्होंने बताया कि इसके अलावा समय-समय पर राष्ट्रीय कार्यक्रमों में सहयोग करना, पर्यावरण संरक्षण के लिए वृक्षारोपण जैसे कार्य ट्रस्ट की ओर से किए जा रहे हैं।