Rajasthan Update - पढ़ें भारत और दुनिया के ताजा हिंदी समाचार, बॉलीवुड, मनोरंजन और खेल जगत के रोचक समाचार. ब्रेकिंग न्यूज़, वीडियो, ऑडियो और फ़ीचर ताज़ा ख़बरें. Read latest News in Hindi.
जयपुर,(19 जुलाई 2024)। परिवहन मंत्री डॉ. प्रेम चन्द बैरवा ने शुक्रवार को विधानसभा में कहा कि सीकर में बस चलाने की मांग को दृष्टिगत रखते हुए परिवहन विभाग द्वारा बंद मार्गों पर पुनः बस का संचालन प्रारम्भ किया जाएगा। उन्होंने बताया कि वर्ष 2019 से 2024 की अवधि में राजस्थान रोडवेज के सीकर डिपो द्वारा सीकर-नावां -अजमेर, सीकर रोहतक- देहली, सीकर-लाडनूं- कोछोर-चूरू, सीकर – लाडनूं-डीडवाना तथा सीकर- फतेहपुरा -शाहपुरा- डीडवाना मार्गों पर संचालन बंद कर दिया गया।
परिवहन मंत्री ने बताया कि सीकर-नावां-अजमेर और सीकर- लाडनूं- डीडवाना मार्गों पर निगम के अन्य आगारों द्वारा बसों का संचालन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि निगम के पास नई बसें उपलब्ध होने पर शेष तीनों मार्गों सीकर – रोहतक – देहली, सीकर – लाडनूं – कोछोर- चूरू और सीकर- फतेहपुरा- शाहपुरा- डीडवाना मार्गों पर बसें संचालित की जाएंगी।