Rajasthan Update
Rajasthan Update - पढ़ें भारत और दुनिया के ताजा हिंदी समाचार, बॉलीवुड, मनोरंजन और खेल जगत के रोचक समाचार. ब्रेकिंग न्यूज़, वीडियो, ऑडियो और फ़ीचर ताज़ा ख़बरें. Read latest News in Hindi.

प्रदेश के प्रगतिशील पशुपालकों को किया जाएगा सम्मानित

30 नवंबर तक मांगे गए आवेदन - पशुपालन मंत्री

जयपुर, (5 अक्टूबर 2023)। पशुपालन मंत्री लालचन्द कटारिया ने बताया कि पशुपालन के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वाले पशुपालकों को राज्य, जिला और पंचायत समिति स्तर पर चयनित कर पशुपालक सम्मान समारोह में सम्मानित किया जाएगा। इसके लिए इच्छुक पशुपालकों से 30 नवम्बर तक आवेदन पत्र आमंत्रित किए गए हैं।

पशुपालन मंत्रीकटारिया ने बताया कि पशुपालक अपने नजदीक की पशु चिकित्सा संस्था सहित संबन्धित जिला कार्यालय संयुक्त निदेशक या उप निदेशक पशुपालन विभाग को आवेदन पत्र प्रस्तुत कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि निर्वाचित जनप्रतिनिधि भी अपने क्षेत्र के अग्रणी पशुपालकों के आवेदन पत्र अग्रेषित कर सकते हैं।

पशुपालन मंत्री ने बताया कि कुल 355 पंचायत समितियों में से प्रत्येक पंचायत समिति से एक पशुपालक, नव गठित जिलों सहित कुल 48 जिलों में से प्रत्येक जिले से दो पशुपालकों को सम्मानित किया जाएगा। जिला स्तर पर चयनित पशुपालकों में से ही राज्य स्तर पर सम्मान के लिए 2 पशुपालकों का चयन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस प्रकार कुल 453 पशुपालकों को 60.50 लाख रूपये की राशि पारितोषिक स्वरूप प्रदान की जायेगी। सम्मानित होने वाले इन प्रगतिशील पशुपालक को राज्य स्तर पर 50 हजार रुपए, जिला स्तर पर 25 हजार रुपए और पंचायत समिति स्तर पर 10 हजार रुपए की राशि दी जाएगी।

उन्होंने बताया कि राज्य स्तर पर सम्मानित होने वाले पशुपालकों का चयन पशुपालन विभाग के प्रमुख शासन सचिव की अध्यक्षता में गठित एक समिति करेगी जबकि जिला स्तर पर जिला कलक्टर एवं मजिस्ट्रेट और पंचायत समिति स्तर पर उपखंड अधिकारी पशुपालकों का चयन करेंगे। उन्होंने बताया कि विभागीय अधिकारियों को पंचायत समिति और जिला स्तर पर चयनित पशुपालकों  की अंतिम सूची 31 दिसम्बर, 2023 तक भिजवाने के निर्देश दिए गए हैं।

पशुपालन मंत्री कटारिया ने बताया कि इस सम्मान के लिए ऐसे पशुपालकों का चयन किया जाएगा, जिन्होंने पशुपालन के क्षेत्र में नवाचार कर पशुधन तथा दुग्ध उत्पादन के क्षेत्र में नये आयाम स्थापित किये हों। साथ ही, ये पशुपालक पशुपालन के लिए नवीनतम तकनीक का उपयोग करते हों। उन्होंने बताया कि उन पशुपालकों को वरीयता दी जाएगी, जो विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं और कार्यक्रमों की जानकारी रखने और उनसे लाभ उठाने के साथ ही विभाग द्वारा समय-समय पर आयोजित किये जाने वाले विभिन्न कार्यक्रमों या प्रतियोगिताओं में भी पुरस्कृत हो चुके हों।

Leave A Reply

Your email address will not be published.