Rajasthan Update - पढ़ें भारत और दुनिया के ताजा हिंदी समाचार, बॉलीवुड, मनोरंजन और खेल जगत के रोचक समाचार. ब्रेकिंग न्यूज़, वीडियो, ऑडियो और फ़ीचर ताज़ा ख़बरें. Read latest News in Hindi.
मोहनवाड़ी, नवलगढ़ के मात्र 10वर्षीय लोकेश गुर्जर ने किया कमाल
राष्ट्रीय बैडमिंटन चैम्पियनशिप में जीता स्वर्ण फाइनल में उत्तराखंड को हराकर ट्रॉफी को किया अपने नाम
झुंझुनू, (07 दिसंबर 2024)। इरादें मजबूत हों तो छोटी सी उम्र में बड़े मुकाम हासिल किए जा सकते हैं। इसी अवधारणा को चरितार्थ करते हुए झुंझुनूं जिले के नवलगढ़ कस्बे मोहनवाडी के शटलर लोकेश गुर्जर पुत्र सुनीता देवी, तेजाराम गुर्जर ने अपनी प्रतिभा का परचम लहराते हुए राष्ट्रीय स्तर की बैडमिंटन चैम्पियनशिप में स्वर्ण पदक जीत कर कीर्तिमान रचा है।
जानकारी देते हुए जिला बैडमिंडन संघ अध्यक्ष डॉ. दिलीप मोदी ने बताया कि मुम्बई, ठाणे में आयोजित योनेक्स सनराइज थर्ड मिनी नेशनल चैम्पियनशिप अंडर -11 में लोकेश गुर्जर ने नेशनल चैम्पियनशिप के प्री क्वार्टर मुकाबले में 3 सेटों के सीधे एवं कड़े मुकाबले में तमिलनाडु को 20-22, 21-14 व 21-19 के अंतर से हराया। क्वार्टर फाइनल मैच के दो सेटों के मुकाबले में कर्नाटक को 21-12, 21-12 के बड़े अंतर से हराया वहीं सेमीफाइनल में दो सेटों के मुकाबले में आसाम को 21-12, 21-14 के अंतर से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। फाइनल मैच में उत्तराखंड को 21-18, 21-16 से पराजित करते हुए चैम्पियनशिप की मुख्य ट्रॉफी अपने नाम कर स्वर्ण पदक जीता, साथ ही 23000/- रुपये नगद पुरस्कार भी जीता।
इस शानदार उपलब्धि के लिए लोकेश गुर्जर को नेशनल स्पोर्ट्स काउंसिल द्वारा 1,50,000/- रुपये की राशि भेंट की जाएगी।
उल्लेखनीय है कि लोकेश गुर्जर ने हाल ही अजमेर में आयोजित स्टेट लेवल चैम्पियनशिप के अंडर 11 सिंगल एवं डबल्स दोनों ही खिताब अपने नाम किए हैं तथा राजस्थान का प्रतिनिधित्व भी किया। सीबीएसई द्वारा आयोजित अंडर -14 नेशनल बैडमिंटन चैम्पियनशिप में कांस्य पदक जीता व एसजीएफआई नेशनल कैंप के लिए भी चयन हुआ है।
इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर खुशी जाहिर करते हुए जिला बैडमिंटन संघ अध्यक्ष एवं झुंझुनूं एकेडमी चेयरमैन डॉ. दिलीप मोदी ने लोकेश गुर्जर को बधाई देते हुए कहा कि कुछ कर गुजरने का जुनून हो तो दुनिया में हर असंभव लक्ष्य को संभव बनाया जा सकता है। छात्र लोकेश झुंझुनूं एकेडमी स्थित बैडमिंटन एकेडमी में लगातार से तीन वर्षों से प्रशिक्षण प्राप्त कर रहा है। स्कूल डायरेक्टर आकाश मोदी छात्र लोकेश को बैडमिंटन में ख्याति प्राप्त कर चुके शटलरों के विडियो दिखाकर बैडमिंटन की बारीकियों से रूबरू करवाते हैं एवं उसका हौसला बढ़ाते रहते हैं।
आकाश मोदी ने बताया कि छात्र लोकेश गुर्जर अपनी प्रतिभा व कड़ी मेहनत से आज राष्ट्रीय स्तर पर जिले एवं राज्य का नाम रोशन कर रहा है। झुंझुनूं एकेडमी चेयरमैन डॉ. दिलीप मोदी ने छात्र लोकेश को पुत्रवत स्नेह दिया है, समय-समय पर वे लोकेश का मार्गदर्शन कर उसे प्रेरणा व प्रोत्साहन देते रहते हैं। इसी के परिणाम स्वरूप आज यह छात्र इस बड़े मुकाम तक पहुंचा है।
झुंझुनूं एकेडमी छात्रावास निदेशक कुरड़ाराम धीवां ने बताया कि छात्रावास में लोकेश के लिए ध्यान, योगा, फिटनेस, मेडिटेशन के लिए अलग से कोच की व्यवस्था की गई है साथ ही विशेष प्रकार की डाईट की भी व्यवस्था की गई है। कोच नितेश कुमार के मार्गदर्शन में इस छात्र ने जिला, राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर अनेक मेडल जीतकर अपनी पहचान बनाई है।