Rajasthan Update - पढ़ें भारत और दुनिया के ताजा हिंदी समाचार, बॉलीवुड, मनोरंजन और खेल जगत के रोचक समाचार. ब्रेकिंग न्यूज़, वीडियो, ऑडियो और फ़ीचर ताज़ा ख़बरें. Read latest News in Hindi.
अयोध्या में भगवान श्रीराम की प्राण-प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में अग्रवाल कालेज में होगा संगीतमय अखण्ड रामायण पाठ
वरिष्ट समाजसेवी राजू मंगोड़ीवाला ने किया पोस्टर विमोचन
जयपुर, (15 जनवरी 2024)। शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास प्रांत जयपुर, श्री अग्रवाल शिक्षा समिति एवं अग्र युवा शक्ति के संयुक्त तत्वावधान में अयोध्या में भगवान श्रीराम की प्राण-प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में 21जनवरी रविवार को आगरा रोड़, सांगानेरी गेट, अग्रवाल कालेज परिसर के महाराजा अग्रसेन मन्दिर में प्रातः 10 बजे ,51आसन पर 24घंटे संगीतमय अखण्ड रामायण पाठ का आयोजन किया जा रहा है इस कार्यक्रम के पोस्टर का विमोचन वरिष्ठ समाजसेवी व भाजपा प्रवासी प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक राजू अग्रवाल मंगोड़ीवाला ने किया। इस अवसर पर मंगोड़ीवाला ने इस धार्मिक अनुष्ठान को परिवार से जोड़ने का आव्हान करते हुये देश व धर्म के प्रति अनुष्ठान बताया। अग्र युवा शक्ति के अध्यक्ष रूपकिशोर गोयल (RG) और महामंत्री किशन अग्रवाल ने बताया कि सम्पूर्ण कार्यक्रम का लाइव टेलीकास्ट किया जाएगा, रामायण पाठ का समापन 22 जनवरी को प्रातः 10 बजे होगा। अखण्ड रामायण पाठ के पश्चात अयोध्या में भगवान श्रीराम की प्राण-प्रतिष्ठा के समय यज्ञ का अनुष्ठान भी होगा। कार्यक्रम में अग्र युवा शक्ति एंव अग्रवाल शिक्षा समिति के पदाधिकारी व सदस्यों के अलावा जयपुर के आमजन शामिल हो सकेंगें। इस ऐतिहासिक आयोजन को सफल बनाने के लिए कार्यकारिणी सदस्यों द्वारा सघन जनसंपर्क किया जा रहा है। नवनिर्वाचित विधायकों को भी कार्यक्रम में आमंत्रित किया जाएगा।
सांद्र प्रकाशनार्थ
रूप किशोर गोयल (RG)
अध्यक्ष,अग्र युवा शक्ति