Rajasthan Update - पढ़ें भारत और दुनिया के ताजा हिंदी समाचार, बॉलीवुड, मनोरंजन और खेल जगत के रोचक समाचार. ब्रेकिंग न्यूज़, वीडियो, ऑडियो और फ़ीचर ताज़ा ख़बरें. Read latest News in Hindi.
बूंदी, (15 जनवरी 2024)। खतरनाक चाइनीज मांझे की चपेट में आने से रविवार को एक मोटरसाइकिल सवार बुजुर्ग व्यक्ति की गर्दन कट गई, जिससे वह गंभीर घायल हो गया। आसपास के लोग व्यक्ति को जिला अस्पताल लेकर आए, जहां उसका प्राथमिक उपचार करने के बाद हालत गंभीर होने के चलते कोटा रेफर कर दिया गया।
जानकारी के अनुसार हिंडोली थाना क्षेत्र के सथूर माताजी दरवाजे पर नटावा निवासी कल्लू जमादार उम्र 62 साल, ठेकेदारी का काम करता है. बूंदी से काम खत्म कर वह वापस अपने गांव जा रहा था। इस दौरान सथूर माता जी दरवाजे के पास चाइनीज मांझे की चपेट में आने से उसकी गर्दन कट गई, जिससे वह गंभीर घायल हो गया और वहीं गिर गया।
गर्दन कटने से बुजुर्ग का काफी खून बह गया –
आसपास के लोग उसे लेकर जिला अस्पताल पहुंचे, जहां प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर होने के चलते उसे कोटा रेफर कर दिया गया। अस्पताल चौकी प्रभारी ने बताया कि व्यक्ति की हालत काफी गंभीर होने के चलते प्राथमिक उपचार देकर उसे कोटा रेफर कर दिया गया। चाइनीज मांझे से उसकी गर्दन काफी गहराई तक कट गई। हालत गंभीर होने के चलते उसे चिकित्सकों ने कोटा रेफर कर दिया।
रोक के बावजूद बड़ी मात्रा में बिका चाइनीज मांझा –
जिला प्रशासन, पुलिस विभाग व नगर परिषद द्वारा प्रभावी कार्रवाई नहीं करने के चलते इस बार शहर सहित जिले भर में चाइनीज मांझा बड़ी मात्रा में बिका. एक अनुमान के तहत इस बार जिले पर में 15 से 20 लख रुपये तक का चाइनीज मांझा बेचा गया। दुकानदारों ने खुलेआम बच्चों को चाइनीज मांझा बेचा. प्रशासन द्वारा किसी प्रकार की प्रभावित कार्रवाई नहीं की गई, जिसके चलते शहर सहित पूरे बूंदी जिले में खुलेआम चाइनीज मांझा बेचा गया। वहीं, प्रशासन द्वारा आनन-फानन में छोटी-मोटी कार्रवाई कर इतिश्री कर दी गई।