Rajasthan Update - पढ़ें भारत और दुनिया के ताजा हिंदी समाचार, बॉलीवुड, मनोरंजन और खेल जगत के रोचक समाचार. ब्रेकिंग न्यूज़, वीडियो, ऑडियो और फ़ीचर ताज़ा ख़बरें. Read latest News in Hindi.
झुंझुनूं, । स्वच्छता अभियान के तहत रविवार को अधिकारियो एव कर्मचारियों द्वारा श्रमदान किया गया। इसी कड़ी में महिला अधिकारिता विभाग के उप निदेशक विप्लव न्योला के नेतृत्व में जिला मुख्यालय स्थित महिला अधिकारिता तथा महिला व बाल विकास विभाग के कार्यालय परिसर में सामूहिक श्रमदान किया। देश व्यापी स्वच्छता अभियान के तहत महिला अधिकारिता विभाग, उसके आसपास के सरकारी कार्यालय में साफ-सफाई कर स्वच्छता का संदेश दिया।
सामूहिक श्रमदान के दौरान यहां फावड़े से कचरा व मिट्टी को हटाया, घास-फूस को काटकर साफ-सफाई की। उन्होंने सड़क पर पड़ी प्लास्टिक की थैलियां, गुटखे के रैपर उठाकर लोगों को जागरूक किया। उन्होंने कहा कि झुंझुनूं जिला प्रशासन ने शहर को स्वच्छ बनाने का बीड़ा उठाया है।
उसी अभियान को गति देते हुए विभाग के अधिकारी व कर्मचारियों के साथ मिलकर साफ सफाई की। इस अभियान के जरिए आमजन को साफ सफाई के प्रति जागरूक करना है।
उन्होंने कहा कि अभियान के जरिए सरकारी कार्यालयों को साफ सुथरा बनाते हुए, अधिकारियों और कर्मचारियों को इस अभियान से जोड़कर सभी सरकारी कार्यालयों तक इस अभियान को ले जाया जाएगा। जिससे सभी सरकारी कार्यालय साफ-सुथरे हो सकें।