Rajasthan Update - पढ़ें भारत और दुनिया के ताजा हिंदी समाचार, बॉलीवुड, मनोरंजन और खेल जगत के रोचक समाचार. ब्रेकिंग न्यूज़, वीडियो, ऑडियो और फ़ीचर ताज़ा ख़बरें. Read latest News in Hindi.
बूंदी जिले के हिंडोली-नैनवा क्षेत्र में मनरेगा योजना अन्तर्गत अधिकाधिक लोगों को मिले रोजगार- सूचना एवं जनसंपर्क राज्यमंत्री
जयपुर,। सूचना एवं जनसंपर्क राज्यमंत्री अशोक चांदना ने शुक्रवार को विभिन्न विभागों के अधिकारियों की बूंदी जिले के सर्किट हाउस में बैठक लेकर योजनाओं की प्रगति की समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
चांदना ने ट्रांसफार्मरों की स्थिति की जानकारी लेते हुए निर्देश दिए कि किसानों और उपभोक्ताओं को समय पर विद्युत ट्रांसफार्मर मिले, ताकि उन्हें राहत मिल सके। उन्होंने निर्देश दिए कि ट्रांसफार्मर प्राप्त करने में आमजन और किसानों को परेशानी नहीं आए, इसका विशेष ध्यान रखा जावे। उन्होंने निर्देश दिए कि किसानों को उपलब्ध कराए जाने वाले ट्रांसफार्मर में किसी तरह की तकनीकी खामी हो, तो उसे दुरूस्त कर उपलब्ध कराए जाएं।
उन्होंने निर्देश दिए कि वर्तमान में पंचायत समिति हिंडोली व नैनवां में लगभग 5 हजार नरेगा श्रमिक ही नियोजित है, जिन्हें 15 दिवस में बढाकर हिंडोली व नैनवां में 25-25 हजार किया जावे। चांदना ने कहा कि अधिकारी हर ग्राम पंचायत के कार्यों की समीक्षा करें तथा ग्रामीणों को नरेगा के तहत रोजगार उपलब्ध करवाने के लिए पर्याप्त कार्य स्वीकृत करवाये।
बैठक में स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं संबंधित अधिकारी मौजूद थे।