Rajasthan Update - पढ़ें भारत और दुनिया के ताजा हिंदी समाचार, बॉलीवुड, मनोरंजन और खेल जगत के रोचक समाचार. ब्रेकिंग न्यूज़, वीडियो, ऑडियो और फ़ीचर ताज़ा ख़बरें. Read latest News in Hindi.
चिड़ावा, (13 सितंबर 2024)। आज चिड़ावा में चौधरीकाँलौनी के सामूदायिक भवन में वीर तेजाजी का निर्वाण दिवस चिड़ावा नगरपालिका के उपाध्यक्ष अभयसिहं बड़ेसरा की अध्यक्षता में उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर मनाया गया। वरिष्ठ पार्षद योगेन्द्र कटेवा ने कहा कि वीर तेजाजी, सच्चे देशभक्त, गऊ रक्षक, वचन पालक तथा सच्चे समाज सेवक थे। इसिलिए वे जन जन के ह्रदय में समाये हुये हैं।तथा भारत में लोक देवता रूप में पूजे जाते हैं। कार्यक्रम का संचालन कर रहे जगदेवसिहं खरड़िया ने कहा कि हमें उनके आदर्शों से प्रेरणा लेकर समाज में भाईचारा व आदर्शों की स्थापना करनी चाहिये। गऊ रक्षा तथा देश भक्ति के लिये सदा तत्पर रहना चाहिये। इस अवसर पर अजित मुरादपुरिया, (उर्फ बिल्लू)दिनेश डुडी, चिंटु आर्य, सुभाष बराला, विकास भालोठिया, युवा प्रवक्ता विकास पायल, लक्ष्मी राजिविका V .A, पिंकी, सुमन, ममता, सुनिता, सुमन, सीमा, नीता, नीलम आदि उपस्थित थे।