Rajasthan Update - पढ़ें भारत और दुनिया के ताजा हिंदी समाचार, बॉलीवुड, मनोरंजन और खेल जगत के रोचक समाचार. ब्रेकिंग न्यूज़, वीडियो, ऑडियो और फ़ीचर ताज़ा ख़बरें. Read latest News in Hindi.
राज्य सरकार द्वारा महिलाओं और बालिकाओं के लिए संचालित योजनाओं का किया जाए वृहद प्रचार प्रसार – शासन सचिव महिला एवं बाल विकास
जयपुर, (13 सितम्बर 2024)। शासन सचिव महिला एवं बाल विकास महेन्द्र सोनी ने बुधवार को निदेशालय महिला अधिकारिता का निरिक्षण किया। इसके पश्चात उन्होंने विभागीय योजनाओं की समीक्षा बैठक में अधिकारियों से कहा कि राज्य सरकार द्वारा प्रदेश में महिलाओं और बालिकाओं के समग्र विकास के लिए संचालित योजनाओं का वृहद स्तर पर प्रचार प्रसार किया जाए।
शासन सचिव ने निरिक्षण के दौरान निदेशालय भवन के सभी कक्षों अवलोकन किया। उन्होंने निरिक्षण के दौरान कार्यलय परिसर में साफ-सफाई नियमित रूप से रखने के निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होंने विभाग के रिकॉर्ड रूम को भी व्यवस्थित रखने के निर्देश दिए।
योजनाओं की प्रगति की समीक्षा—
शासन सचिव महेन्द्र सोनी के द्वारा निरिक्षण के उपरांत महिला अधिकारिता निदेशालय के सभी अधिकारियों के साथ विभागीय योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की गई।
सोनी ने समीक्षा बैठक में निर्देश दिए कि विभागीय योजनाओं का वृहद स्तर पर प्रचार-प्रसार किया जाए। इसके साथ ही उन्होंने विभाग में संचालित पत्रावलियों को ई-फाईल के माध्यम से प्रस्तुत करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों को राज्य सरकार के दिशा-निर्देशों के अनुरूप कार्य करने तथा तय समय में लक्ष्य प्राप्ति के निर्देश दिये।
शासन सचिव के द्वारा किए गए निरिक्षण और समीक्षा बैठक में अतिरिक्त निदेशक राजेश सिंह और महिला अधिकारिता के अधिकारी उपस्थित रहे।