Rajasthan Update - पढ़ें भारत और दुनिया के ताजा हिंदी समाचार, बॉलीवुड, मनोरंजन और खेल जगत के रोचक समाचार. ब्रेकिंग न्यूज़, वीडियो, ऑडियो और फ़ीचर ताज़ा ख़बरें. Read latest News in Hindi.
68 वीं जिला स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता में झुंझुनूं एकेडमी विजेता
17 विद्यार्थियों का राज्य स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता के लिए चयन
झुंझुनूं , (13 सितम्बर 2024)। झुंझुनूं एकेडमी सीबीएसई के होनहार बेहतरीन परीक्षा परिणाम देने के साथ-साथ स्पोर्ट्स में भी कीर्तिमानों की झड़ी लगा रहे हैं। आज एक और बड़ी उपलब्धि अर्जित कर झुंझुनूं एकेडमी ने स्पोर्ट्स में कीर्तिमान रचा है।
जानकारी देते हुए बैडमिंटन कोच नितेश वर्मा ने बताया कि अंडर-14 छात्र-छात्रा वर्ग के लिए जिला स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन झुंझुनूं एकेडमी स्थित जीवेम् स्पोर्ट्स एकेडमी में, तथा अंडर -17 व अंडर-19 छात्र-छात्रा वर्ग के लिए बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन दिनांक 8 सितम्बर से 12 सितम्बर तक एस एस मोदी विद्या विहार में हुआ। इसमें अंडर-14 छात्र वर्ग एवं अंडर-17 छात्र-छात्रा दोनों वर्ग में झुंझुनूं एकेडमी ने खिताब जीता एवं प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर रहे। अंडर-14 छात्रा वर्ग में झुंझुनूं एकेडमी दूसरे स्थान पर रही तथा अंडर-19 छात्र वर्ग में भी दूसरा स्थान प्राप्त किया। साथ ही एक और बहुत बड़ी उपलब्धि जीवेम् स्पोर्ट्स एकेडमी के नाम रही। वर्मा ने बताया कि एकेडमी के 17 विद्यार्थियों का राज्य स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता के लिए चयन हुआ है। जिनमें अंडर-14 छात्र वर्ग से आनंद मदेरणा, लोकेश गुर्जर, वर्षित, नवनीत अहलावत, लक्ष्य, अंडर-14 छात्रा वर्ग से काव्या सिंह, छवि सैनी एवं नव्या सिहाग, अंडर-17 छात्र वर्ग से अवश्यू चौधरी, रोहन, अर्णव मिश्रा, अंडर-17 छात्रा वर्ग से जिया बुडानिया, सौम्या भटनागर, द्वेता चौधरी एवं शीतल, अंडर-19 छात्र वर्ग से कैमरीन एवं मोहित डोटासरा राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में खेलेंगे।
स्कूल डायरेक्टर आकाश मोदी ने सभी विजेता छात्र-छात्राओं को बधाई एवं शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि इन सभी विद्यार्थियों ने पढ़ाई के साथ-साथ स्पोर्ट्स में भी कीर्तिमान रचकर स्कूल व अपने माता-पिता तथा परिवार का नाम रोशन किया है। झुंझुनूं एकेडमी में उपलब्ध सभी प्रकार के अन्तर्राष्ट्रीय स्तर के स्पोर्ट्स संसाधन व बेहतरीन प्रशिक्षकों की वजह से यहाँ के छात्र-छात्राएं हर वर्ग के खेलों में जीत रहे हैं। यह सब के लिए गर्व एवं गौरव का विषय है।
स्कूल प्रार्थना सभा में सभी विजेता खिलाड़ियों को स्कूल पदाधिकारियों द्वारा मेडल, ट्रॉफी एवं प्रमाण-पत्र भेंट कर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर जिला बैडमिंटन संघ अध्यक्ष व झुंझुनूं एकेडमी चेयरमैन डॉ. दिलीप मोदी, मैनेजिंग डायरेक्टर नीरजा मोदी, स्कूल डायरेक्टर आकाश मोदी व गरिमा मोदी, छात्रावास निदेशक कुरड़ाराम धींवा, स्कूल प्राचार्य डॉ. रवि शंकर शर्मा, उप प्राचार्या सरोज सिंह, हैड मिस्ट्रेस उमा शर्मा, एडमिशन डायरेक्टर श्याम सुंदर शर्मा, प्रशासक कमलेश कुलहरि, हैड कोच अमित कुमार तथा कोच राजेश शर्मा, विशाल कुमार, अकबर, राजेश कुमार, अजय कुमार, ऋतिक ने सभी वर्ग की टीमों के विजेता छात्र-छात्राओं कोे बधाइयाँ एवं शुभकामनाएँ प्रेषित की एवं उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।