Rajasthan Update - पढ़ें भारत और दुनिया के ताजा हिंदी समाचार, बॉलीवुड, मनोरंजन और खेल जगत के रोचक समाचार. ब्रेकिंग न्यूज़, वीडियो, ऑडियो और फ़ीचर ताज़ा ख़बरें. Read latest News in Hindi.
झुंझुनूं, (13 सितंबर 2024)। जिला एवं सेशन न्यायाधीश दीपा गुर्जर ने झुंझुनू जिले के न्याय क्षेत्र में कार्यरत न्यायिक अधिकारियों को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कहा है कि समस्त न्यायिक अधिकारी पुराने लंबित प्रकरणों का यथा संभव शीघ्र निस्तारण करें। जिससे पीड़ित पक्षों को शीघ्र न्याय मिल सके। गुर्जर ने कहा कि आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत में भी अधिकाघिक प्रकरणों का निस्तारण शीघ्र किया जाएगा। उन्होंने न्यायिक अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि भावी राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक प्रकरणों का निस्तारण करने के लिए दोनों पक्षों को लोक अदालत में बुलाकर सहमति से मामलों का निस्तारण करें । वीडियो कॉन्फ्रेंस में सभी अधिकारियों ने विचार विमर्श कर न्याय प्रक्रिया को और अधिक प्रभावी करने की बात भी कही। इस अवसर पर जिले के सभी न्यायिक अधिकारी मौजूद रहे।