Rajasthan Update
Rajasthan Update - पढ़ें भारत और दुनिया के ताजा हिंदी समाचार, बॉलीवुड, मनोरंजन और खेल जगत के रोचक समाचार. ब्रेकिंग न्यूज़, वीडियो, ऑडियो और फ़ीचर ताज़ा ख़बरें. Read latest News in Hindi.

माहेश्वरी हिप्पोज बनी माहेश्वरी क्रिकेट लीग सीजन 2 की चैम्पियंन

सीकर (29 सितंबर 2024)। माहेश्वरी युवा मंच सीकर द्वारा आयोजित माहेश्वरी क्रिकेट लीग सीजन 2 का फाइनल मैच स्थानीय विक्टर क्रिकेट ग्राउंड पर माहेश्वरी हिप्पोज और माहेश्वरी पैंथर्स के बीच खेला गया, जिसमे माहेश्वरी हिप्पोज ने माहेश्वरी पेंथर्स को 3 विकेट से हराकर टूर्नामेंट जीता।
प्रोजेक्ट चैयरमैन अविनाश बियानी ने बताया कि टूर्नामेंट में कुल 4 टीमों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में कुल 7 मैच खेले गए। प्रतियोगिता में बेस्ट बैट्समैन सौरभ बियानी, बेस्ट बोलर पवन चितलांगिया रहे। प्रतियोगिता के समापन पर समाज अध्यक्ष पन्नालाल सारडा, समाज सचिव गिरीश सोमानी और समाज कोषाध्यक्ष अरुण मंत्री ने विजेता टीम के सदस्यों को ट्रॉफी और नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया। क्लब फॉक्स शोरूम के ऑनर मनीष बियानी द्वारा खिलाड़ियों को नकद राशि और टीशर्ट स्पॉन्सर करके खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। सभी टीमो के ओनर्स दिनेश बियानी, पवन सारडा, मुरारी बियानी, विनय सारडा और नारायण मालपानी का माहेश्वरी युवा मंच द्वारा अभिनंदन किया गया।
प्रतियोगिता के फाइनल मैच में माहेश्वरी समाज के रामगोपाल सोडाणी, वीरेंद्र सारडा, मंच संरक्षक अनिरुद्ध बियानी, सत्य सोमानी, मनीष काबरा, अनुराग बियानी और मनीष बियानी के द्वारा नकद राशि देकर खिलाड़ियों पुरस्कृत किया। समाज अध्यक्ष पन्नालाल सारडा ने युवा मंच को धन्यवाद देते हुए कहा कि ऐसे आयोजन से समाज मे जुड़ाव आता है, आपसी मेलजोल बढ़ता है और समाज की छिपी हुई प्रतिभाओ को मंच मिलता है। टूर्नामेंट में अरुण बारी, राहुल पारीक, जय मंगलानी और कार्तिकेय बियानी ने अंपायरिंग की जिनको भी माहेश्वरी समाज प्रन्यास द्वारा नगद पुरुष्कार और सर्टिफिकेट प्रदान किया गया। माहेश्वरी यूवा मंच के संरक्षक अनिरुद्ध बियानी, मंच अध्यक्ष मारुति सोमानी एव सचिव शुभम मालपानी ने समाज प्रन्यास और समाज के वरिष्ठजनो का आभार ज्ञापित किया। प्रोजेक्ट टीम के सदस्य नितेश काबरा, सौरभ बियानी, रघुराज सारडा, विष्णु काबरा, योगेश सोडाणी, केशव सारडा, तरुण मुंदड़ा ने माहेश्वरी क्रिकेट लीग के संस्थापक सदस्य हरि झंवर और अभिषेक तापड़िया का सम्मान किया। इस अवसर पर सुरेश मालपानी, अनिरुद्ध बियानी, मनोज सोडाणी, मनोज जाखेटिया, गौरी शंकर बियानी सहित बड़ी संख्या में समाज बंधु उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.