Rajasthan Update - पढ़ें भारत और दुनिया के ताजा हिंदी समाचार, बॉलीवुड, मनोरंजन और खेल जगत के रोचक समाचार. ब्रेकिंग न्यूज़, वीडियो, ऑडियो और फ़ीचर ताज़ा ख़बरें. Read latest News in Hindi.
झुंझुनूं, (10 अगस्त 2024)। संयुक्त किसान मोर्चा के राष्ट्रीय आह्वान “कारपोरेट भारत छोड़ो” कार्यक्रम के तहत जिला कलेक्टर झुंझुनूं कार्यालय के सामने क्रान्तिकारी किसान यूनियन की ओर से धरना व सभा कर विरोध प्रकट किया गया। इस अवसर पर धरने पर सभा को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि केन्द्र की भाजपा सरकार किसान मजदूर विरोधी नीतियों को लागू कर रही है और कारपोरेट घरानों को किसानों की बेस कीमती जमीन हवाले करने पर तुली हुई है, जिसके कारण किसान बर्बाद हो रहा है। केन्द्र सरकार किसानों के साथ किए गए समझौता को लागू नहीं करके, न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीद का कानून लागू नहीं कर रही है, किसानों को दी जा रही सब्सिडी खत्म की जा रही है। मजदूरों ने संघर्ष करके अपने हितों के अनुरूप कानून बनवाये थे, उसे चार नये मजदूर विरोधी कानून लाए जा रहे हैं। जिले में नहर पुरानी डीपीआर के आधार पर शीघ्र लाई जानी चाहिए।व मुआवजे से वंचित किसानों को शीघ्र मुआवजा दिया जाए व आवारा पशुओं की समुचित व्यवस्था कि जाए तथा बिजली का नीजीकरण बन्द किया जाए। विनेश फोगाट को षड्यंत्र के तहत बाहर करना दुर्भाग्य पूर्ण है, जिसकी निन्दा करते हैं, उसे न्याय मिलना चाहिए। बंगला देश में अल्पसंख्यकों पर हो रहे हमलों को रोकने के लिए केन्द्र सरकार को हस्तक्षेप करना चाहिए। इस अवसर पर आदिवासी एवं काकोरी काण्ड के शहीदों माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए, शहीद अमर रहे,के नारे लगाए गए। धरना सभा को क्रान्तिकारी किसान यूनियन के संयोजक पोकर सिंह झाझडिया, मजदूर यूनियन नेता महेश चौमाल, किशनलाल नायक, मेहताब सिंह, पितराम कालेर, रामनिवास बेनीवाल, मोहनलाल कैप्टन, रामनिवास नूनिया, नेमीचंद पुनिया, लीलाधर डिगरवाल, लक्ष्मीनारायण, ओंकार मल कुलहरि, ने सम्बोधित किया। इसके अलावा धर्मपाल सिंह डारा, बलबीर सिंह कुलहरि, बाबुलालजी थालौर, सज्जन कुमार महरिया, लीलाधर पारीडिया, रामकुमार, श्रीचंद कालेर, रामजी लाल झाझडिया, राजवीर सोमरा, शीशराम सिलोलिया, के अलावा अन्य किसान मजदूर उपस्थित थे। संचालन शहीद भगत सिंह मंच के संयोजक बजरंग लाल एडवोकेट ने किया।