Rajasthan Update - पढ़ें भारत और दुनिया के ताजा हिंदी समाचार, बॉलीवुड, मनोरंजन और खेल जगत के रोचक समाचार. ब्रेकिंग न्यूज़, वीडियो, ऑडियो और फ़ीचर ताज़ा ख़बरें. Read latest News in Hindi.
सीकर (9 अगस्त 2024)। गौसेवा केन्द्र रैवासा धाम में श्रावण मास के चतुर्थ सोमवार 12 अगस्त को शिव पूजन का भव्य आयोजन किया जायेगा।
यह जानकारी देते हुए संस्था के अध्यक्ष पवन मोदी ने बताया कि उक्त कार्यक्रम रैवासा पीठाधीश्वर स्वामी राघवाचार्य जी महाराज के सानिध्य में आयोजित होगा। इस अवसर पर नंदिनी सेवा व विदुषी सम्मान भी किया जायेगा मंत्री बजरंगलाल पारीक ने बताया कि रैवासा गौशाला जाने व आने के लिए बसों की व्यवस्था महिला समिति ने की है।। बसें इच्छा पूर्ण बालाजी मंदिर धोद रोड, सुख सागर अपार्टमेंट राणी शक्ति मंदिर के सामने, मारू मंदिर, बद्री बिआहार, सतनारायण जी का पैट्रोल पंप बजाज सर्किल के पास, सागर जी की दुकान पिपराली रोड, वंदेमातरम चौक,आर टी ओ रोड पर मंदिर के पास, लक्ष्मी नाथ मंदिर आनन्द नगर, पुरानी चुंगी चौकी सबलपुरा पावर हाउस के पास, चिड़िया टीबा सीकर से प्रातः 10बजे प्रस्थान करेंगी।