Rajasthan Update - पढ़ें भारत और दुनिया के ताजा हिंदी समाचार, बॉलीवुड, मनोरंजन और खेल जगत के रोचक समाचार. ब्रेकिंग न्यूज़, वीडियो, ऑडियो और फ़ीचर ताज़ा ख़बरें. Read latest News in Hindi.
जयपुर, 19 दिसम्बर। मुख्य सचिव उषा शर्मा ने कहा कि राज्य की बड़ी सीमा अर्न्तराष्ट्रीय सीमा से जुड़ी हुई है ऐसे में सुरक्षा के मद्देनजर सीमा से लगे हुए जिले सैन्य अधिकारियों के साथ समन्वय से कार्य कर सुरक्षा चाक चौबन्द रखें।शर्मा सोमवार को यहां शासन सचिवालय में वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से जिला प्रशासन एवं आर्मी के मध्य समन्वय को लेकर आयोजित बैठक को संबोधित कर रही थी। उन्होंने कहा कि सीमा से लगे हुए जिले बाड़मेर, जैसलमेर, गंगानगर तथा बीकानेर जिला प्रशासन सैन्य अधिकारियों के साथ समय- समय पर बैठक कर सुरक्षा व्यवस्था के उचित प्रबंध सुनिश्चित करें। उन्होंने सैन्य अधिकारियों को भी निर्देश दिए कि वे लगातार सीमा से जुड़े क्षेत्र की पैट्रोलिंग करते रहें तथा जिला प्रशासन के साथ मिलकर सुरक्षा की दृष्टि से गैर कानूनी गतिविधियों में संलिप्त लोगों तथा गैर सामाजिक तत्वों पर रोक लगाएं।
बैठक में सैन्य अधिकारियों ने प्रस्तुतिकरण के माध्यम से राज्य से लगी हुई देश की अर्न्तराष्ट्रीय सीमा को लेकर प्रस्तुतिकरण दिया। बैठक में पुलिस महानिदेशक श्री उमेश मिश्रा, गृह विभाग के प्रमुख शासन सचिव श्री आनन्द कुमार, लेेफ्टिनेन्ट जनरल श्री राकेश कपूर, वीएसएम, जीओसी 12 कॉर्प्स, सैन्य तथा गृह विभाग के अधिकारी तथा वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से जैसलमेर, बाड़मेर, बीकानेर तथा श्री गंगानगर के कलेक्टर मौजूद थे।