Rajasthan Update - पढ़ें भारत और दुनिया के ताजा हिंदी समाचार, बॉलीवुड, मनोरंजन और खेल जगत के रोचक समाचार. ब्रेकिंग न्यूज़, वीडियो, ऑडियो और फ़ीचर ताज़ा ख़बरें. Read latest News in Hindi.
बांग्लादेश में हो रहे अत्याचार के विरुद्ध जैन समाज हुआ एकत्र
एक मत से सनातन जागरण मंच की जन आक्रोश रैली को दिया समर्थन
ब्यावर, (8 दिसंबर 2024)। जैन समाज ब्यावर के विभिन्न संघ के पदाधिकारियों एवं सदस्यों द्वारा गाँधी आराधना भवन में एक सामान्य सभा आयोजित कर बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिन्दू धर्मावलंबियों पर किये जा रहे अत्याचार के विरोध में आगमी 10 दिसम्बर को सनातन जागरण मंच के तत्वावधान में आयोजित होने वाली जन आक्रोश रैली को एकमत होकर अपना समर्थन प्रकट किया।
डॉ क्षमाशील गुप्त ने अपने विचार रखते हुए बताया कि आज बांग्लादेश में अपने हिन्दू भाई बहनों पर वहाँ के बहुसंख्यक लोगों द्वारा अत्याचार की पराकाष्ठा की जा रही हैं। इन अत्याचारों पर अंकुश लगाने में वहाँ की सरकार नाकाम हो रही हैं। आज सभी को एकजुट होकर इसका विरोध करना अत्यंत आवश्यक हैं।
महेन्द्र सांखला ने पूरे जैन समाज कि और से सनातन जागरण मंच को विश्वास दिलाया कि जन आक्रोश रैली में पूरा जैन समाज एकजुट होकर उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा हैं। 10 दिसम्बर को रैली के समय पूरा जैन समाज से जुड़े व्यापारी अपने प्रतिष्ठान बंद रखेगा। गौतम चन्द चौधरी द्वारा वस्त्र व्यापार मंडल से जुड़े सभी व्यापारियों के समर्थन की बात कही। हेमन्त बाबेल ने कविता के साथ रैली समर्थन पर अपने विचार प्रकट किए।
इस अवसर पर डॉ. क्षमाशील गुप्त, रविशंकर पारीक, विनोद धीमन, कमल जिंदल के साथ जैन समाज के विभिन्न संघ सदस्य महेंद्र सांखला, दिलीप बाबेल, रतन लाल भंसाली, देवराज लोढ़ा, कपूरचंद गादिया, हेमन्त बाबेल, दीपक बाफना, राजेश छल्लानी, सचिन गादीया, गौतमचंद छल्लानी, मनीष मेहता, कमलेश सिंघवी, गौतम हिंगड़, दिलीप भंडारी, विनय गादीया, जितेन्द्र कावड़िया, अभिषेक नाहटा, मनीष मेहता, त्रिलोक कुमट, पुष्प बाबेल, नरेन्द्र बोहरा, गौतमचंद, रमेश कासलीवाल, दिलीप गेलड़ा, प्रकाश मकाना, रितेश बाबेल, राजेन्द्र सेठिया, प्रकाश बम्ब, अनिल डोसी, रौनक श्रीमाल, वैभव सखलेचा, पदमचन्द कांकरिया, विनोद जैन, सम्पत राज नाहटा, सिद्धार्थ श्रीमाल, पंकज बाफना, पंकज सुराणा, रत्नेश रुनिवाल, कमल तातेड़, मोनू हिंगड़, ऋषभ पीपाड़ा, शैलेन्द्र जिन्दानी, अरिहंत कांकरिया, अंकित, प्रतीक, कमल छाजेड़, दीपचंद नाहटा, रूपेश कोठारी, गौतमचंद रांका, राजू कांकरिया, अमित कोठारी, पिंटू मकाना, प्रिंस ओस्तवाल, महेंद्र लोढ़ा, सुनील मेहता आदि सदस्य उपस्थित थे।