Rajasthan Update
Rajasthan Update - पढ़ें भारत और दुनिया के ताजा हिंदी समाचार, बॉलीवुड, मनोरंजन और खेल जगत के रोचक समाचार. ब्रेकिंग न्यूज़, वीडियो, ऑडियो और फ़ीचर ताज़ा ख़बरें. Read latest News in Hindi.

विद्यार्थियों की संख्या के आधार पर इंदिरा गांधी नगर में खोला जाएगा राजकीय महाविद्यालय – उच्च शिक्षा राज्य मंत्री

जयपुर,  31 जनवरी। उच्च शिक्षा राज्य मंत्री राजेन्द्र सिंह यादव ने मंगलवार को विधानसभा में आश्वस्त किया कि जयपुर के इंदिरा गांधी नगर में विद्यार्थियों की पर्याप्त संख्या होने पर वहां राजकीय महाविद्यालय खोलने पर विचार किया जाएगा।

 यादव ने प्रश्नकाल के दौरान इस संबंध में विधायकों द्वारा पूछे गये पूरक प्रश्न के जवाब में कहा कि वर्तमान में इंदिरा गांधी नगर में राजकीय महाविद्यालय खोले जाने का प्रस्ताव विचाराधीन नहीं है। उन्होंने आश्वस्त किया कि इस क्षेत्र में उच्च माध्यमिक विद्यालयों से उत्तीर्ण होने वाले बच्चों की संख्या पर्याप्त होने पर वहां नवीन राजकीय महाविद्यालय खोला जाएगा।

 इससे पहले उच्च शिक्षा राज्य मंत्री ने विधायक  गंगा देवी के मूल प्रश्न के लिखित जवाब में कहा कि राजस्थान आवासन मण्डल द्वारा इन्दिरा गांधी नगर आवासीय योजना के सेक्टर 2 में निर्मित राजकीय प्राथमिक विद्यालय के भवन का निर्माण करवाया गया था। इस विद्यालय भवन को हरिदेव जोशी पत्रकारिता एवं जन संचार विश्विविद्यालय के अस्थायी परिसर के परिवर्तन/परिवर्धन हेतु मण्डल द्वारा प्रथम मंजिल पर रूपए 30 लाख 23 हजार से अतिरिक्त निर्माण करवाया गया है। परिसर का कुल क्षेत्रफल 20800 वर्गमीटर है तथा निर्मित क्षेत्रफल 1322 वर्गमीटर है।

उन्होंने बताया कि भवन निर्माण पर कुल राशि 1 करोड़ 28 लाख 80 हजार व्यय किए गए है। उन्होंने बताया कि इस भवन में अक्टूबर 2013 से अगस्त 2016 तक विश्वविद्यालय अस्थाई रूप से संचालित था। उन्होंने कहा कि राजकीय महाविद्यालय के लिए प्रस्ताव प्राप्त  होने पर गुणावगुण के आधार पर अग्रिम निर्णय लिया जावेगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.