Rajasthan Update - पढ़ें भारत और दुनिया के ताजा हिंदी समाचार, बॉलीवुड, मनोरंजन और खेल जगत के रोचक समाचार. ब्रेकिंग न्यूज़, वीडियो, ऑडियो और फ़ीचर ताज़ा ख़बरें. Read latest News in Hindi.
झुंझुनू, (2 अक्टूबर 2023)। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एव लाल बहादुर शास्त्री के जन्म दिवस के अवसर पर 2 अक्टूबर को जिला मुख्यालय स्थित स्वर्ण जंयती स्टेडियम से गांधी पार्क तक सद्भावना दौड़ का आयोजन किया। जिला खेल अधिकारी राजेश ओला ने बताया कि जिला प्रशासन एवं खेल विभाग झुंझुनूं द्वारा आयोजित हुई इस रैली को जिला कलेक्टर डॉ खुशाल ने हरी झंडी दिखा कर रवाना किया। शहर के विभिन्न मार्गो से होते हुवे प्रतिभागी गांधी चौक पहुंचे । इस दौरान जिले में चल रहे स्वीप अभियान के तहत मतदाता जागरूकता एवं शत-प्रतिशत मतदान के लिए प्रतिभागियों को शपथ भी दिलवाई गई ।
इस अवसर पर जिला परिषद के सीईओ जवाहर चौधरी, नगर परिषद आयुक्त दलीप पूनिया सहित बड़ी संख्या में कोच एव प्रतिभागी उपस्थित रहे।