Rajasthan Update - पढ़ें भारत और दुनिया के ताजा हिंदी समाचार, बॉलीवुड, मनोरंजन और खेल जगत के रोचक समाचार. ब्रेकिंग न्यूज़, वीडियो, ऑडियो और फ़ीचर ताज़ा ख़बरें. Read latest News in Hindi.
झुंझुनूं, (2 अक्टूबर 2023)। देश भर में सोमवार को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती मनाई गई। इसी कड़ी में जिला मुख्यालय के गांधी चौक स्थित गांधी पार्क में जिला स्तरीय समारोह आयोजित किया गया। समारोह के दौरान वक्ताओं ने गांधी और शास्त्री के जीवन से प्रेरणा लेने की बात कही। कार्यक्रम में रामधुन के माध्यम से दोनो महा पुरुषो को याद किया गया व दोनो के फोटो पर माल्यार्पण किया गया। इस अवसर पर शपथ भी ली गई। जिला स्तरीय समारोह में जिला कलेक्टर डॉ खुशाल, पुलिस अधीक्षक श्याम सिंह, उपभोक्ता आयोग के अध्यक्ष मनोज मिल, शांति एवं अहिंसा विभाग के संयोजक मुरारी सैनी, जिला परिषद सीईओ जवाहर चौधरी, जिला जनसंपर्क अधिकारी हिमांशु सिंह, कमरुद्दीन शाह दरगाह के एजाज नबी, रामगोपाल महमियां सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक एवं स्काउट गाइड उपस्थित रहे।
इससे पूर्व जिला कलेक्टर डा खुशाल एव जिला पुलिस अधीक्षक श्याम सिंह ने कलेक्ट्रेट परिसर में स्थापित गांधी प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें याद किया। इस दौरान सीईओ जवाहर चौधरी, सीएमएचओ डॉक्टर राजकुमार डांगी, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी अनुसूयां, जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक मनोज ढाका, अतिरिक जिला शिक्षा अधिकारी प्रमोद आबूसरिया, रामगोपाल महमियां, कर्मवीर सिंह, निजी सचिव राम सिंह पुनिया सहित बड़ी संख्या में स्काउट गाइड उपस्थित रहे।