Rajasthan Update
Rajasthan Update - पढ़ें भारत और दुनिया के ताजा हिंदी समाचार, बॉलीवुड, मनोरंजन और खेल जगत के रोचक समाचार. ब्रेकिंग न्यूज़, वीडियो, ऑडियो और फ़ीचर ताज़ा ख़बरें. Read latest News in Hindi.

राजस्थान स्थापना दिवस सप्ताह के चौथे दिन सुशासन समारोह का आयोजन

जिले के प्रभारी मंत्री अविनाश गहलोत ने बांटे लाभार्थियों को पट्टे सूचना केन्द्र में लगी फोटो प्रदर्शनी

झुंझुनूं, (28 मार्च 2025)। राजस्थान स्थापना दिवस के अवसर पर चले रहे साप्ताहिक कार्यक्रम की कड़ी में शुक्रवार को जिला स्तरीय सुशासन समारोह सूचना केन्द्र सभागार में जिले के प्रभारी मंत्री अविनाश गहलोत के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न हुआ। समारोह को सम्बोधित करते हुए प्रभारी मंत्री ने कहा कि आज डबल इंजन सरकार होने से प्रदेश में विकास के नए कीर्तिमान स्थापित हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा द्वारा सबको साथ लेकर चलने की भावना का ही परिणाम है कि प्रत्येक वर्ग और क्षेत्र के लोगों को मुख्य धारा में लाकर लाभान्वित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जिले के जनप्रतिनिधियों के सहयोग एवं जिला प्रशासन की सजगकता के साथ जनहित के कार्य किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा प. दीनदयाल उपाध्याय शहरी विकास योजना, राजस्थान पत्रकार हैल्थ योजना , सुशासन की कड़ी में शिकायत निस्तारण के लिए राजस्थान सम्पर्क पोर्टल 2.0 योजना का शुभारम्भ, ई गर्वनेंस अवार्ड, अन्नपूर्णा भण्डार, 150 यूनिट मुफ्त बिजली योजना, विधानसभावार जनसुनवाई केन्द्र स्थापित करने के कार्य से आमजन को फायदा मिलेगा।
प्रभारी मंत्री ने कहा कि 26 करोड़ रूपये के शिलान्यास एवं एक हजार करोड रूपये के लोकार्पण के कार्य प्रदेश में करवाए जा रहे हैं। उन्होंने जिले की पंच गौरव पुस्तिका के विमोचन एवं सहकारिता वर्ष फोल्डर के विमोचन के बाद कहा कि यह पुस्तिका आमजन एवं किसानों के लिए उपयोगी साबित होगी। गहलोत ने 14 करोड़ रूपए की लागत से नगर परिषद में बंद पड़े ऑडिटोरियम के कार्य को पुन: प्रारम्भ करवाने के लिए भी मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा को धन्यवाद देते हुए झुंझुनूं विधायक राजेंद्र भांबू के प्रयासों को सराहा।
समारोह के दौरान पंच गौरव पुस्तिका एवं सहकारिता वर्ष के फोल्डर का विमोचन तथा नगर परिषद की ओर से जारी किए गए पट्टों का वितरण भी अतिथिगणों द्वारा किया गया।
समारोह में झुंझुनू विधायक राजेन्द्र भाम्बू, जिला कलक्टर रामावतार मीणा, जिला प्रमुख हर्षिनी कुलहरी, पूर्व सांसद संतोष अहलावत, बनवारीलाल सैनी ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम में पूर्व विधायक शुभकरण चौधरी, पुलिस महानिरीक्षक शरद चौधरी, प्यारेलाल ढूकिया, पवन मावंडिया, सरजीत चौधरी, कमलकांत शर्मा, महेश जीनगर, रवि सैनी नवलगढ़, चिड़़ावा पंचायत समिति प्रधान रोहताश, सरोज श्योराण, जयसिंह मांठ, वर्षा सोमरा, रवि लांबा, विजय सैनी, इंद्राज सैनी, एसीईओ रामनिवास चौधरी, कार्यक्रम के नॉडल अधिकारी एवं नगर परिषद आयुक्त दलीप पूनिया, सामाजिक न्याय एव अधिकारिता विभाग के उपनिदेशक डॉ पवन पूनिया, सहकारिता उपरजिस्ट्रार विभा खेतान, सीसीबी एमडी संदीप शर्मा, सांख्यिकी विभाग की उपनिदेशक पूनम कटेवा, पर्यटन विभाग के उप निदेशक देवेंद्र चौधरी, जिला जनसंपर्क अधिकारी हिमांशु सिंह, बीएसएसओ निखिल कुमार, पार्षद चंदप्रकाश शुक्ला सहित बड़ी संख्या में गणमान्यजन उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन मूलचंद झाझड़िया ने किया।

चैत्र शुक्ल प्रतिपदा को ही मनाया जाएगा राजस्थान दिवसः मंत्री गहलोत ने चैत्र शुक्ल प्रतिपदा को ही राजस्थान दिवस मनाए जाने के सीएम भजनलाल शर्मा के फैसले का स्वागत करते हुए पूरे सप्ताह को समारोह पूर्वक मनाने को ऐतिहासिक बताया।

प्रदर्शनी का आयोजन:
राजस्थान स्थापना दिवस के अवसर पर सूचना केन्द्र परिसर में पर्यटन विभाग एवं जनसम्पर्क कार्यालय द्वारा फोटो प्रदर्शनी का आयोजन किया गया, जिसका प्रभारी मंत्री अविनाश गहलोत ने फीता काटकर उद्घाटन कर अवलोकन किया। उन्होंने फ्लैक्स के माध्यम से दशाई गई जिले की धरोहरों की प्रशंसा की। इस दौरान विभिन्न विभागों की ओर से स्थापित स्टॉलों की भी निरीक्षण किया। गहलोत ने इस दौरान उन्हें राणा सांगा की पेेंटिग भेंट छात्र जियान चौधरी के प्रयासों की भी तारीफ करते हुए युवा पीढ़ी को भारतीय संस्कृति और वास्तविक इतिहास से रू-ब-रू करवाने की बात कही।

Leave A Reply

Your email address will not be published.