Rajasthan Update
Rajasthan Update - पढ़ें भारत और दुनिया के ताजा हिंदी समाचार, बॉलीवुड, मनोरंजन और खेल जगत के रोचक समाचार. ब्रेकिंग न्यूज़, वीडियो, ऑडियो और फ़ीचर ताज़ा ख़बरें. Read latest News in Hindi.

निशुल्क: बहुउद्देशीय चिकित्सा परामर्श एवं जांच शिविर में 194 रोगी लाभान्वित

झुंझुनू (17 मार्च 2024)। शेल्बी हॉस्पिटल जयपुर एवं लायंस क्लब झुंझुनू के संयुक्त तत्वाधान में स्वर्गीय श्रीमती सुशीला देवी तुलस्यान धर्मपत्नी श्री केशर देव तुलस्यान की पुण्य स्मृति में उनके सुपुत्र एमजेएफ लायन डॉक्टर डीएन तुलस्यान एवं परिवारजन के सौजन्य से रविवार को प्रातः 11 बजे से अपराह्न 2 बजे तक बगड़ रोड स्थित पंसारी लायंस अस्पताल में निशुल्क चिकित्सा परामर्श शिविर का आयोजन किया गया।

शिविर में वरिष्ठ हृदय रोग विशेषज्ञ डॉक्टर अंशुल पाटोदिया ने 37, हड्डी एवं जोड़ रोग विशेषज्ञ डॉक्टर मनीष वैष्णव ने 52, रीड की हड्डी रोड विशेषज्ञ डॉक्टर नितिन गोयल ने 47 एवं किडनी एवं मूत्र रोग विशेषज्ञ डॉक्टर कविश शर्मा ने 58 रोगियों की जांच कर निशुल्क चिकित्सीय परामर्श दिया गया साथ ही शिविर में आए हुए रोगियों की निशुल्क जांच की गयी जिसमें ब्लड प्रेशर, ब्लड शुगर, ईसीजी एवं हड्डियों में कैल्शियम की जांच बीएमडी प्रमुख थी।

शिविर समापन समारोह में शिविर में सेवाएं देने वाले सभी डॉक्टरस एवं शैल्बी मल्टीस्पेशलिटी हास्पिटल के मैनेजर राघवेंद्र ओझा
का दुपट्टा ओढ़ाकर माल्यार्पण कर श्री राम मंदिर अयोध्या का प्रतीक चिन्ह भेंट कर स्वागत अभिनन्दन किया गया। इसी क्रम में सेवाएं दे रहे आठ नर्सिंग स्टाफ को भी दुपट्टा ओढाकर स्वागत कर उन्हें प्रतीक चिन्ह भेंट किये गये। इस अवसर पर पूर्व प्रान्तपाल एमजेएफ लॉयन एस.के.केजड़ीवाल, संरक्षक एमजेएफ लॉयन एस.एन.शर्मा ने समापन समारोह को सम्बोधित करते हुए शिविर की सफलता के लिए सभी का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का कुशल संचालन शिविर संयोजक एमजेएफ लॉयन डॉ.डी.एन.तुलस्यान द्वारा किया गया। सभी का आभार सचिव भागीरथ प्रसाद जांगिड़ ने प्रकट किया। समारोह को संबोधित करते हुए डॉक्टर अंशुल पाटोदिया ने सफल शिविर के लिए लायंस क्लब झुंझुनू का आभार प्रकट किया एवं शेल्बी हॉस्पिटल जयपुर की ओर से आश्वासन दिया कि जब भी आवश्यकता होगी वे शिविर के लिए तैयार रहेंगे।

शिविर में दानदाता परिवार के सदस्य, क्लब अध्यक्ष, एमजेएफ अमरनाथ जांगिड़, सचिव लायन भागीरथ प्रसाद जांगिड़, कोषाध्यक्ष लायन शिव कुमार जांगिड़, पूर्व प्रांतपाल एमजेएफ लॉयन एस.के.केजड़ीवाल, संरक्षक एमजेएफ लॉयन एस.एन.शर्मा, अध्यक्षीय सलाहकार लायन पी.एल. हलवाई, स्पेशल कैबिनेट सेक्रेटरी लायन नरेन्द्र व्यास, उपाध्यक्ष डॉ. बबीता कुमावत, डॉक्टर देवेंद्र शेखावत, योगेश खंडेलिया, डॉक्टर अनिल अग्रवाल, गोपाल कृष्ण गुप्ता, मुबारिक अली पठान, डॉ. एन.एस. नरूका, डॉ.उम्मेद सिंह शेखावत, अशोक सोनी, रामप्रताप कुमावत, लायन महिपाल सिंह, ओमप्रकाश जांगिड़, विनीता शर्मा, सुरेश मोदी, एमजेएफ डॉक्टर उमर कुरेशी, ओमप्रकाश मुडं एवं सुरेंद्र केडिया सहित अन्य लायन एवं लियो सदस्यों ने सराहनीय सेवा कार्य किया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.