Rajasthan Update - पढ़ें भारत और दुनिया के ताजा हिंदी समाचार, बॉलीवुड, मनोरंजन और खेल जगत के रोचक समाचार. ब्रेकिंग न्यूज़, वीडियो, ऑडियो और फ़ीचर ताज़ा ख़बरें. Read latest News in Hindi.
झुंझुनू (28अगस्त 2024)। सीकर में सीमेंट से भरा एक ट्रेलर कार को टक्कर मारते हुए उसके ऊपर चढ़ गया। एक्सीडेंट में मां-बेटे सहित 4 लोगों की मौत हो गई। हादसा बुधवार को आज सुबह 10 बजे रींगस में NH-52 (जयपुर-बीकानेर) पर हुआ।घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को मुश्किल से बाहर निकाला। सभी को रींगस के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) ले जाया गया। जहां डॉक्टर्स ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। कार सवार चारों लोग झुंझुनूं जिले के प्रतापपुरा के निवासी थे और जयपुर जा रहे थे।जयपुर में डॉक्टर को दिखाने जा रहे थे।
रींगस थानाधिकारी कृष्ण कुमार ने बताया कि प्रतापपुरा के रहने वाले रिटायर्ड फौजी राजकुमार मीणा (45), मां संज्या देवी मीणा (60) को डॉक्टर को दिखाने जयपुर जा रहे थे। कार में उनकी बेटी अर्चना मीणा (22) और भतीजा आजाद (40) भी था। ट्रेलर और कार दोनों जयपुर की ओर जा रहे थे।
इसी दौरान ट्रेलर कार को पीछे से टक्कर मारते हुए डिवाइडर पर चढ़ गया। यह हादसा इतना भयंकर था कि ट्रेलर के नीचे आने से कार पूरी तरह चकनाचूर हो गई। कार में सवार चारों लोग अंदर फंस गए। क्रेन की मदद से ट्रेलर को हटाकर कार को निकाला गया।
रींगस हादसे में मरने वालों के परिवार की महिलाओं को अभी तक घटना की जानकारी नहीं दी गई है। झुंझुनूं जिले के बगड़ के पास स्थित प्रतापपुरा गांव में घर से कुछ दूरी पर गांव वाले जमा हो गए हैं और किसी को भी घर की तरफ जाने की नहीं दे रहे हैं। वहीं परिवार के कुछ लोग रींगस CHC पहुंचे हैं, जहां पोस्टमॉर्टम की कार्रवाई के बाद शव परिजनों को सौंपे जाएंगे।
रिश्तेदार रामावतार ने बताया कि राजकुमार मीणा आर्मी से रिटायर्ड था और गांव में खेती करता था। उसकी मां संज्या देवी लकवे की बीमारी से पीड़ित थीं। पिछले तीन साल से उन्हें डॉक्टर को दिखाने के लिए हर महीने एक-दो बार जयपुर ले जाया जाता था। बुधवार सुबह भी वह करीब 7 बजे घर से निकले थे। दोपहर में सूचना मिली कि रींगस के पास उनकी कार का एक्सीडेंट हो गया।
अर्चना नेट की और आजाद फौज की तैयारी कर रहा था
राजकुमार मीणा के साथ उनकी बेटी अर्चना की भी हादसे में मौत हुई है। अर्चना M.sc. करने के बाद नेट की तैयारी कर रही थी। अर्चना से बड़ी अनुसुइया और छोटी अंबिका है। दो बेटों में विश्वजीत फर्स्ट ईयर में पढ़ता है, जबकि मधुसूदन 12वीं क्लास में पढ़ता है। हादसे में राजकुमार के भाई रोशन के बेटे आजाद की भी मौत हुई है। आजाद फौज की तैयारी कर रहा था।