Rajasthan Update - पढ़ें भारत और दुनिया के ताजा हिंदी समाचार, बॉलीवुड, मनोरंजन और खेल जगत के रोचक समाचार. ब्रेकिंग न्यूज़, वीडियो, ऑडियो और फ़ीचर ताज़ा ख़बरें. Read latest News in Hindi.
झुंझुनू (28 अगस्त 2024)। नवागत एसपी शरद चौधरी से श्री श्याम आशीर्वाद सेवा संस्था के ट्रस्टी डॉक्टर डीएन तुलस्यान एवं अग्रवाल समाज के अध्यक्ष संपत चुडैलावाला ने बुधवार प्रात 11:00 बजे एसपी ऑफिस में शिष्टाचार भेंट कर उन्हें दुपट्टा ओढ़ाकर माल्यार्पण के साथ श्री राम मंदिर का प्रतीक चिन्ह भेंट कर स्वागत किया।
तुलस्यान एवं चुडैलावाला ने नवागत एसपी चौधरी को शिष्टाचार भेंट में शहर की सामाजिक संस्थाओं सहित अन्य जानकारियों से अवगत करवाया।
विदित है कि कुछ दिवस पूर्व ही आईपीएस शरद चौधरी ने झुंझुनूं पुलिस अधीक्षक पद ज्वॉइन किया है। शरद चौधरी पुलिस उपायुक्त मुख्यालय जोधपुर से स्थानांतरित होकर झुंझुनूं आए है। वे कानपुर के रहने वाले हैं। जोधपुर के अलावा वे कोटा सिटी व ग्रामीण, बाड़मेर, एसीबी जयपुर में एसपी, सीआईडी-सीबी जयपुर में बतौर एसपी प्रथम के रूप में अपनी सेवाएं दे चुके हैं।