Rajasthan Update
Rajasthan Update - पढ़ें भारत और दुनिया के ताजा हिंदी समाचार, बॉलीवुड, मनोरंजन और खेल जगत के रोचक समाचार. ब्रेकिंग न्यूज़, वीडियो, ऑडियो और फ़ीचर ताज़ा ख़बरें. Read latest News in Hindi.

बालाजी धाम पार्क का उद्घाटन एंव वृक्षारोपण

चिड़ावा,(28अगस्त 2024)। किठाना पंचायत समिति के गांव जोडिया में बुधवार को बालाजी मंदिर के सामने लगभग 5 बीधा क्षेत्रफल भूमि पर पौधारोपण कार्यक्रम किया गया। कार्यक्रम का आयोजन चिड़ावा की स्वंय सेवी संस्था रामकृष्ण जयदयाल डालमिया सेवा संस्थान, ग्राम पंचायत किठाना एंव जोड़िया ग्रामीणों के सहयोग से किया गया। बालाजी मंदिर के पुजारी सज्जन व अतिथियों के मुख्य आतिथ्य में यह पौधारोपण किया गया।
कार्यक्रम मुख्य अतिथि अम्बालाल मीणा मुख्य कार्यकारी अधिकारी झुन्झुनू द्वारा पौधारोपण कर के बालाजी धाम पार्क का उदघाटन किया गया इस दौरान कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि प्रभुदयाल दामोर उपखण्ड विकास अधिकारी चिड़ावा, किठाना सरपंच प्रतिनिधि हिरेंद्र धनखड़, संस्थान के परियोजना प्रबंधक भूपेन्द्र पालीवाल, संस्थान के जल संसाधन एंव ग्रामीण विकास समन्वयक संजय शर्मा, कृषि एंव वानिकी समन्वयक शुबेन्द्र भटट्, महावीर एक्जीक्यूटीव इंजिनीयर जिला परिषद झुंझुनू, सुभाषचंद्र प्रधानाध्यापक जोडिया, सुमनथाकन प्रधानाचार्या किठाना, महेन्द्र सिंह सहायक अभियंता चिड़ावा, महेन्द्र राव ग्राम विकास अधिकारी किठाना, सुबेसिंह कनिष्ठ सहायक किठाना आदि उपस्थित रहे।
ग्राम विकास समिति एंव ग्रामीणों द्वारा आये हुए अतिथियों का माल्यापर्ण कर स्वागत किया गया।
मीणा ने संस्थान द्वारा किये गये जल संग्रहण और पर्यावरण संरक्षण संबधी विकास कार्यो के लिए आभार प्रकट करते हुए कहा कि मेरा सौभाग्य है कि मै संस्थान के इन कार्यक्रमों में शामिल हुआ हूँ और ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि संस्थान जो पौधारोपण को लेकर मुहिम चला रही है यह वातावरण और मानव जाति के लिए बहुत ही लाभदायक है इसका फायदा आने वाली पीढी को सौगात में मिलेगा।
कार्यक्रम के दौरान संस्थान के परियोजना प्रबंधक द्वारा सभी को संस्थान द्वारा गांव किये गये विकास कार्यो के बारे में अवगत कराया और कहा कि वर्षाजल संग्रहण हेतु संस्थान गांव में गत वर्षों में 105 वर्षाजल संग्रहण कुण्ड, 12 पुनर्भरण कूप बनाये जा चुके है। बरसाती समय में वर्षा के आंकड़े जानने हेतु 1 वर्षामापी यंत्र भी लगाया गया है। साथ ही बताया कि इन विकास कार्यो में ग्रामीणजनों का भी विशेष सहयोग होने के साथ-साथ इस पौधारोपण मुहिम में भी उनका पूरा सहयोग मिला है। उन्होंने बताया कि ग्रामीणों के सहयोग से पौधों की सुरक्षा हेतु तार जाल लगवाया गया व पौधों की उपलब्धता एंव उनकीं सिंचाई हेतु ड्रीप की व्यवस्था डालमिया संस्थान द्वारा करवायी गयी है।
कार्यक्रम के दौरान संस्थान के जल संसाधन समन्वयक संजय शर्मा, कृषि समन्वयक शुबेन्द्र भटट्, सुभाषचंद्र प्रधानाध्यापक जोडिया, सुमनथाकन प्रधानाचार्या किठाना आदि ने भी अपने विचार साझा किये।
कार्यक्रम के समापन के बाद मुख्य कार्यकारी अधिकारी एंव अन्य अधिकारियों द्वारा गांव में किये गये विकास कार्यो मुख्यतः सार्वजनिक पौधारोपण, पुनर्भरण कूप, वर्षाजल संग्रहण कुण्ड आदि का अवलोकन किया गया।
कार्यक्रम के दौरान लगभग 300 से ज्यादा छायादार एंव फलदार पौधों का रोपण किया गया। पौधों की सार-सभांल की जिम्मेदारी ग्राम पंचायत एंव ग्रामीणों द्वारा ली गयी।
कार्यक्रम का संचालन शारीरिक शिक्षक जयसिंह धनखड़ ने किया।
कार्यक्रम में संस्थान के क्षेत्रिय कृषि पर्यवेक्षक राकेश महला, अजय बलवदा, रामजलाल धनखड़, गोकुलचंद, बालूराम कुलहरी, रोताश कुलहरी, देशराज ग्राम सेवक, कर्नल विरेन्द्र धनखड़, रवि धनखड़, महेन्द्र ठेकेदार, राधेश्याम, सहीराम नेता ग्रेवा, शेरसिंह, हंसराम, कमल सिंह, अरूण सिंह, प्यारेलाल, बिरमसिंह, सुरेन्द्र शर्मा, ओमप्रकाश, सुरेन्द्र डारा आदि ग्रामीणजन समस्त उपस्थित रहें।

Leave A Reply

Your email address will not be published.