Rajasthan Update - पढ़ें भारत और दुनिया के ताजा हिंदी समाचार, बॉलीवुड, मनोरंजन और खेल जगत के रोचक समाचार. ब्रेकिंग न्यूज़, वीडियो, ऑडियो और फ़ीचर ताज़ा ख़बरें. Read latest News in Hindi.
सीकर संभाग बनने के बाद संभागीय आयुक्त का पहला दौरा
संभागीय आयुक्त डॉ मोहनलाल यादव ने की योजनाओं की प्रगति की समीक्षा
झुंझुनूं, (19 सितंबर 2023)। संभागीय आयुक्त डॉ मोहनलाल यादव मंगलवार को झुंझुनूं दौरे पर रहे। यह सीकर संभाग बनने के बाद संभागीय आयुक्त का पहला दौरा था। उन्होंने नवलगढ़ एवं मंडावा क्षेत्र के मतदान बूथों का निरीक्षण करने के बाद कलेक्ट्रेट सभागार में बीस सूत्री कार्यक्रम, फ्लैगशिप योजनाओं और बजट घोषणाओँ की प्रगति सभी जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक कर समीक्षा की। संभागीय आयुक्त डॉ यादव ने बैठक में राजीविका के तहत क्रियाशील स्वयं सहायता समूह की जानकारी मांगी और प्रत्येक ब्लॉक में उनके द्वारा तैयार उत्पादों की सूची बनाने के निर्दश दिए। संभागीय आयुक्त ने सीएमएचओ डॉ राजकुमार डांगी को राजकीय अस्पतालोँ में संस्थागत प्रसव बढाने के निर्देश दिए, साथ ही शुद्ध के लिए युद्ध की प्रगति की समीक्षा करते हुए मिलावटखोरों पर कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए। संभागीय आयुक्त ने निजी अस्पतालोँ की जांच करने के भी निर्देश दिए। वहीं सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक मो. अशफाक खान को उत्तर मैट्रिक छात्रवृति बढ़ाने के निर्देश दिए। उन्होंने वन विभाग की घर-घर औषधि योजना की समीक्षा भी डीएफओ बी.एल नेहरा से की। वहीं एवीवीएनल के अधिकारियों को बकाया कनेक्शन देने और ट्रांसफार्मर अपग्रेड करवाने के मामले शीघ्र निपटाने के निर्देश दिए।
उन्होंने सीडीईओ अनुसुईया को राजकीय विद्यालयों का गहनता से निरीक्षण करने के निर्देश दिए। उन्होंने विभिन्न योजनाओं का प्रचार-प्रसार भी बढ़ाने के निर्देश दिए, ताकि आमजन को अधिक से अधिक लाभ पहुंच सके। इस दौरान जिला कलक्टर डॉ खुशाल ने उन्हें जिले की प्रगति के बारे में विस्तार से अवगत करवाया। बैठक में जिला परिषद सीईओ जवाहर चौधरी, एडीएम मुरारी लाल शर्मा, एएसपी गिरधारीलाल शर्मा समेत सभी जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।