Rajasthan Update - पढ़ें भारत और दुनिया के ताजा हिंदी समाचार, बॉलीवुड, मनोरंजन और खेल जगत के रोचक समाचार. ब्रेकिंग न्यूज़, वीडियो, ऑडियो और फ़ीचर ताज़ा ख़बरें. Read latest News in Hindi.
झुंझुनू, (19 सितंबर 2023)। आगामी विधानसभा चुनाव में जिले के मतदाता शत प्रतिशत मतदान करे इसके लिए जिले में स्वीप अभियान के तहत विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। मंगलवार भूतपूर्व सैनिकों व स्काउट्स की ओर से मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई। रैली को सूचना केंद्र से जिला कलेक्टर डॉ खुशाल एवं पुलिस अधीक्षक श्याम सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। शहर के विभिन्न मार्गो से गुजरने के बाद सूचना केंद्र सभागार में कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कर्नल अनिल पूनिया ने बताया कि कार्यशाला में जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जवाहर चौधरी, आईसीडीएस के उपनिदेशक विजेंद्र सिंह राठौड़ सहित बड़ी संख्या में भूतपूर्व सैनिक उपस्थित रहे।