Rajasthan Update
Rajasthan Update - पढ़ें भारत और दुनिया के ताजा हिंदी समाचार, बॉलीवुड, मनोरंजन और खेल जगत के रोचक समाचार. ब्रेकिंग न्यूज़, वीडियो, ऑडियो और फ़ीचर ताज़ा ख़बरें. Read latest News in Hindi.

लोक सेवा ज्ञान मंदिर ट्रस्ट की कार्यकारिणी की मीटिंग आयोजित, लिए तीन महत्वपूर्ण निर्णय

लक्ष्मणगढ़ (28 मार्च 2025)। लोक सेवा ज्ञान मंदिर ट्रस्ट की कार्यकारिणी की बैठक का आयोजन अध्यक्ष श्याम सुंदर शर्मा की अध्यक्षता में शुक्रवार को सेन मंदिर में में आयोजित हुई।
यह जानकारी देते हुए प्रभारी राजेंद्र प्रसाद शर्मा ने बताया कि मीटिंग में समाज सेवा, सांस्कृतिक आयोजन और सहयोग अभियान से जुड़े तीन महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। उन्होंने बताया कि नववर्ष की पूर्व संध्या पर दीपोत्सव एवं रंगोली उत्सव का आयोजन 29 मार्च शनिवार को अमावस्या की रात रघुनाथ जी महाराज बड़ा मंदिर में महंत अशोक दास जी महाराज के सान्निध्य में दीप प्रज्वलन कर दीपोत्सव मनाया जाएगा।जबकि 30 मार्च रविवार सुबह 6:00 बजे रंगोली सजाकर नववर्ष अभिनंदन कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। पीड़ित परिवार के लिए सहयोग अभियान का शुभारंभ। उन्होंने बताया कि हाल ही में सैन समाज के एक परिवार में घटित दुखद दुर्घटना के कारण उत्पन्न आर्थिक संकट एवं बच्चों के भविष्य को सुरक्षित करने हेतु ट्रस्ट द्वारा एक विशेष सहयोग अभियान शुरू किया गया है। इस सेवा-भावना से प्रेरित अभियान में नगर के सभी वर्गों से अधिक से अधिक आर्थिक सहयोग देने की अपील की गई है, जिससे पीड़ित परिवार को सहारा मिल सके और बच्चों का भविष्य उज्ज्वल बनाया जा सके। ट्रस्ट द्वारा संपूर्ण शेखावाटी क्षेत्र में ‘सेवा संकल्प यात्रा’ चलाई जा रही है, जिसका आगमन 31 मार्च को दोपहर 2 बजे लक्ष्मणगढ़ के न्यू टैगोर पब्लिक स्कूल तोदी कॉलेज रोड पर होगा। लक्ष्मणगढ़ टीम द्वारा यात्रा का भव्य स्वागत किया जाएगा तथा इस अवसर पर ट्रस्ट द्वारा संचालित विविध सेवा कार्यों की जानकारी दी जाएगी। साथ ही ट्रस्टी संजय कीर्तनीय सहित अन्य विशिष्ट अतिथियों की उपस्थिति में लक्ष्मणगढ़ टीम द्वारा किए जा रहे सेवा कार्यों का अवलोकन किया जाएगा । इस अवसर पर संरक्षक दीनदयाल जोशी, प्रकाश पासोरिया, रामनिवास शर्मा, गिरधारी लाल जाजोदिया, अध्यक्ष श्याम सुंदर शर्मा, प्रभारी राजेंद्र कुमार शर्मा, दिव्यांग प्रकोष्ठ प्रभारी कमल कुमावत, सुनील कुमार माली, अमित कुमार सोनी, रमेश छिंछासवाला, लोकित दईया, रोहित दईया, सुरेंद्र भंडार, हर्ष मुरारका, महेंद्र घासोलिया, लक्ष्मीकांत शुक्ला सहित ट्रस्ट के अनेक संरक्षक पदाधिकारी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.