Rajasthan Update - पढ़ें भारत और दुनिया के ताजा हिंदी समाचार, बॉलीवुड, मनोरंजन और खेल जगत के रोचक समाचार. ब्रेकिंग न्यूज़, वीडियो, ऑडियो और फ़ीचर ताज़ा ख़बरें. Read latest News in Hindi.
शहर में सुचारू सफाई व्यवस्था सुनिश्चित हो : जिला कलेक्टर
जिला कलक्टर रामावतार मीणा ने स्वच्छता ही सेवा अभियान की प्रगति का किया निरीक्षण
झुंझुनूं, (1 अक्टूबर 2024)। जिला कलक्टर रामावतार मीणा ने मंगलवार को स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत झुंझुनूं शहर की सफाई व्यवस्था का लिया। जिला कलक्टर ने बताया कि झुंझुनू में स्वच्छता पखवाड़ा उत्साह से मनाया जा रहा है। जिला कलक्टर ने नगर परिषद के अधिकारियों के साथ झुंझुनू शहर के रोड नंबर 1, रोड नंबर 2 का निरीक्षण कर साफ सफाई व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने अधिकारियों को शहर में सुचारू सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इससे पहले जिला कलेक्टर ने नगर परिषद के सीतसर जोहड़ व डेयरी प्लांट के मॉडल वृक्षारोपण साइट्स का निरीक्षण कर अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस दौरान नगर परिषद अधिशाषी अभियंता वेदपाल गोदारा, एईएन लोकेश, मुख्य स्वच्छता निरीक्षक राजीव जानू भी मौजदू रहे।