Rajasthan Update
Rajasthan Update - पढ़ें भारत और दुनिया के ताजा हिंदी समाचार, बॉलीवुड, मनोरंजन और खेल जगत के रोचक समाचार. ब्रेकिंग न्यूज़, वीडियो, ऑडियो और फ़ीचर ताज़ा ख़बरें. Read latest News in Hindi.

जिला निर्वाचन अधिकारी और एसपी ने किया मतदान केद्रों का निरीक्षण

बैठक लेकर दिए अधिकारियों को निर्देश

झुंझुनूं,(16 अक्टूबर 2023)। जिला निर्वाचन अधिकारी बचनेश कुमार अग्रवाल व जिला पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र कुमार विश्नाई द्वारा सोमवार को जिले में मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया गया। उन्होंने राउमावि, गाडाखेडा के पोलिंग बूथ व राप्रावि भैंसावता कलां के पोलिंग बूथ का संयुक्त निरीक्षण किया। दोनों आला अधिकारियों ने यहां उपस्थित बीएलओ से मतदाताओं तथा बूथ पर उपलब्ध सुविधाओं की जानकारी ली गई। इसके साथ ही विद्यालय की प्रार्थना सभा में उपस्थित बच्चों से शैक्षिक संवाद के साथ-साथ आगामी विधानसभा चुनाव के दृष्टिगत स्वीप कार्यक्रम की जानकारी भी दी गई। विद्यालय के निरीक्षण के दौरान पंजीकृत 24 बच्चों की संख्या नियुक्त अध्यापकों के अनुपात में बहुत ही कम पाई गई, जिस पर अग्रवाल ने विद्यालय में उपस्थित शिक्षकों को विशेष प्रयास कर बच्चों की संख्या बढ़ाने के निर्देश दिए । साथ ही प्राथमिक स्वा. केन्द्र, भैंसावता कलां का निरीक्षण के दौरान अस्पताल में उपस्थित व्यक्तियों से जानकारी प्राप्त की ।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने इसके बाद चौराड़ी में आंगनबाड़ी केन्द्र का निरीक्षण किया, यहां केन्द्र पर पंजीकृत बच्चों की संख्या बहुत ही कम मिली। वहीं आंगनबाड़ी केन्द्र पर उपस्थित कार्यकर्ता द्वारा केन्द्र पर बिजली कनेक्शन स्वीकृत होने के बाद भी बिजली चालू नहीं होने से अवगत करवाया गया, तो जिला अग्रवाल ने तुरंत महिला एवं बाल विकास विभाग के उप निदेशक बिजेंद्र सिंह राठौड़ को व्यवस्थाएं दुरूस्त करवाने के निर्देश दिए।
जिला निर्वाचन अधिकारी बचनेश अग्रवाल ने इसके बाद चौराड़ी में उपस्वास्थ्य केंद्र के नाम से जीर्णशीर्ण पड़े भवन को देखा गया। यहां मौके पर उपस्थित स्थानीय ग्रामवासियों द्वारा बताया गया कि यह केंद्र अन्यत्र स्थान पर निजी भवन में संचालित किया जा रहा है। इस पर अग्रवाल ने सीएमएचओ को भवन की मरम्मत अथवा नया भवन के प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए गए।
जिला निर्वाचन अधिकारी अग्रवाल ने इसके बाद सूरजगढ, पंचायत समिति सभागार में ब्लॉक स्तरीय अधिकारीगण के साथ समीक्षा बैठक लेते हुए सभी अधिकारियों को निष्पक्ष रूप से चुनाव करवाने, आदर्श आचार संहिता की पालना सुनिश्चित करने सहित निर्वाचन से पूर्व की जाने वाली आवश्यक व्यवस्थाओं के के बारे में निर्देश दिए। बैठक में उपखण्ड अधिकारी, सूरजगढ, तहसीलदार- सूरजगढ़, अधिशाषी अधिकारी, न.पा. पिलानी सहित अन्य ब्लॉक स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित थे।
वहीं पंचायत समिति सभागार, चिड़ावा में भी रिटर्निंग ऑफिसर द्वारा आयोजित किए जा रहे बीएलओ प्रशिक्षण में हिस्सा लेते हुए क्षेत्र के बूथों पर की जाने वाली आवश्यक व्यवस्थाएं तथा मतदान दिवस को मतदान केन्द्र पर करवाए जाने वाले कार्यों के बारे में विस्तार से विस्तार से जानकारी दी।
इसके अलावा जिला निर्वाचन अधिकारी बचनेश अग्रवाल ने पंचायत समिति, खेतडी व बुहाना में भी आदर्श आचार संहिता की पालना सुनिश्चित करने तथा क्षेत्र में निर्वाचन से सम्बन्धित अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं यथा चैक पोस्टों पर प्रभावी कार्यवाही अवैध शराब परिवहन की रोकथाम, गुण्डा-बदमाशों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही तथा संयुक्त निरीक्षण सहित अन्य बिन्दुओं पर समीक्षा बैठक आयोजित कर निर्देश दिए।

Leave A Reply

Your email address will not be published.