Rajasthan Update - पढ़ें भारत और दुनिया के ताजा हिंदी समाचार, बॉलीवुड, मनोरंजन और खेल जगत के रोचक समाचार. ब्रेकिंग न्यूज़, वीडियो, ऑडियो और फ़ीचर ताज़ा ख़बरें. Read latest News in Hindi.
खेमी शक्ति मंदिर में 15 से 24 अक्टूबर तक विश्व प्रसिद्ध कलाकारों द्वारा रासलीला का मंचन, दुर्गा पूजा तथा महायज्ञ का आयोजन
झुंझुनू,(16 अक्टूबर 2023)। खेमी शक्ति मंदिर झुंझुनू में रोहा ग्रुप मुंबई के सौजन्य से 15 अक्टूबर से 24 अक्टूबर तक वृंदावन के विश्व प्रसिद्ध कलाकारों द्वारा रासलीला का मंचन एवं दुर्गा पूजा तथा शतचंडी महायज्ञ का आयोजन किया जा रहा है।
इस अवसर पर परम श्रद्धेय 1008 राजगुरु स्वामी बद्री प्रपन्नाचार्य जी महाराज, आश्रम नयागांव चित्रकूट से पधारने पर 16 अक्टूबर सोमवार अपराहन साढे पांच बजे से शहर की विभिन्न स्वयंसेवी संस्थाओं एवं गणमान्य जन की ओर से उनका स्वागत अभिनंदन किया गया। महाराज ने आशीर्वचन देते हुए अपने प्रवचन में धर्म, अर्थ, काम एवं मोक्ष की विस्तृत व्याख्या करते हुए बताया कि भगवान राम, भरत एवं रामायण ग्रंथ के रचयिता तुलसीदास जी के विभिन्न दृष्टांत बताएं और कहा कि भक्ति का सबसे सरल मार्ग है साधन। उन्होंने कहा कि व्यक्ति को अपना काम भक्ति करते हुए सरल तरीके से करना चाहिए जिससे उसे सफलता प्राप्त हो सके।
इस अवसर पर खेमी शक्ति मंदिर ट्रस्ट से रमाकांत जी टिबडेवाला, आनंद टीबड़ा, श्याम सुंदर टीबड़ा एवं ओमप्रकाश केडिया इस्लामपुर, श्री खेमी शक्ति महिला मंडल से सुनीता टीब़डा एवं अन्य मातृशक्ति, अग्रवाल समाज समिति से अध्यक्ष संपत्त चुडैलावाला, कोषाध्यक्ष राजेश केजडीवाल एवं रघुनाथ पोद्दार, आदर्श बाल निकेतन स्कूल से परमेश्वर हलवाई, जीबी मोदी पब्लिक स्कूल से एडवोकेट दिनेश चंद्र अग्रवाल, बंधे का बालाजी मंदिर ट्रस्ट से मनोज व्यास, श्यामसुंदर गाड़िया, गल्ला व्यापार संघ से विपिन राणासरिया, कैलाश चंद्र सिंघानिया, चुणा चौक विकास समिति से शिवचरण पुरोहित, शुभकरण चौपदार, एस एस मोदी स्कूल से सीए मनीष अग्रवाल, श्याम मंदिर एवं श्याम चैरिटेबल ट्रस्ट से विनोद सिंघानिया, गोपाल गौशाला से प्रमोद खंडेलिया, महावीर इंटरनेशनल सनराइज केंद्र से राजेंद्र जोशी, श्याम आशीर्वाद सेवा संस्था एवं माई झुंझुनूं डॉट कॉम से डॉक्टर डीएन तुलस्यान, झुंझुनू टैक्स बार एसोसिएशन से नरेश परसरामपुरिया, हार्डवेयर व्यापार संघ से आत्माराम टीबड़ा, फुटवियर व्यापार संघ से गणेश हलवाई चिडावावाला, जेजेटी यूनिवर्सिटी से बालकृष्ण टिबड़ा, जिला अग्रवाल समाज से श्यामसुंदर जालान नुंवावाला, क्रेशर एसोसिएशन से नेमी अग्रवाल, संजय टीब़डा, मेडिकल व्यवसायी शिवचरण हलवाई एवं राजकुमार तुलस्यान, रामलीला परिषद से रुपेश तुलस्यान, भारतीय कला मंदिर चुना चौक रामलीला से ललित जोशी, लावरेश्वर महादेव मंदिर ट्रस्ट से श्रीकांत पंसारी, बाबा गंगाराम सेवा समिति से सुशील मोदी, सुरेश मोदी, श्याम दीवाने संस्था से लखन राणासरिया, महेंद्र टीबड़ा, गौड़ ब्राह्मण महासभा से कोषाध्यक्ष प्रदीप शर्मा अलसीसर, झुंझुनू नागरिक मंच से उमाशंकर मंहमिया, रामगोपाल मंहमिया, स्वर्णकार समाज से रामनिवास सोनी, जेबी शाह कॉलेज से अनिल मिश्रा, हरीश तुलस्यान, एडवोकेट राजेंद्र निर्वाण, निशित कुमार बबलू चौधरी सहित अन्य गणमान्य जन ने महाराज का स्वागत अभिनंदन माल्यार्पण के साथ कर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया।
कार्यक्रम का कुशल संचालन हरीश तुलस्यान द्वारा किया गया एवं सभी आगुंतकों का आभार मुंबई प्रवासी रमाकांत टिबडेवाला ने प्रकट किया।