Rajasthan Update
Rajasthan Update - पढ़ें भारत और दुनिया के ताजा हिंदी समाचार, बॉलीवुड, मनोरंजन और खेल जगत के रोचक समाचार. ब्रेकिंग न्यूज़, वीडियो, ऑडियो और फ़ीचर ताज़ा ख़बरें. Read latest News in Hindi.

डीटीओ कार्यालय में विजन 2030 के लिए संवाद – रोडवेज की तर्ज पर निजी बसों में भी 50 प्रतिशत की किराए में छूट का सुझाव

झुंझुनूं, । राज्य सरकार प्रदेश के चहुंमुखी विकास एवं प्रदेशवासियों की खुशहाली एवं उन्हें सामाजिक सुरक्षा प्रदान करने तथा राजस्थान को वर्ष 2030 तक देश का अग्रणी राज्य बनाने के उदेश्य से विकसित राजस्थान हेतु “विजन दस्तावेज 2030” तैयार किया जा रहा है। विजन दस्तावेज-2030 के तहत में जिला परिवहन अधिकारी कार्यालय में जिले के प्रबुद्धजनों, विषय विशेषज्ञों, हितधारकों, युवाओं, स्वंयसेवी, फेडरेशन, युवाओं के साथ संवाद कार्यक्रम बुधवार को आयोजित किया गया। जिला परिवहन अधिकारी संजीव दलाल ने बताया कि संवाद में परिवहन विभाग से संबंधित विभिन्न स्वयं सेवी संगठनों, बस ऑपरेटर्स, प्रबुद्धजनों, विषय विषेशज्ञों से वाहन की फिटनेस सेंटर की बजाय परिवहन कार्यालय में करवाई जाने, अन्य राज्यों के समानान्तर टैक्स किया जाने, रोड़वेज में महिलाओं को 50 प्रतिशत किराये में छुट देने, फिटनेस में पुरानी गाड़ी पर पेनेल्टी में छूट दी जाने, एडवांस नंबर पर जमा धनराशी का रिफन्ड भी ऑनलाईन ही दिया जाने, सर्वर प्रणाली में सुधार किया जाने, रिकार्ड का संधारण सुव्यवस्थित किए जाने, लर्निंग लाईसेंस को ई-मित्र की जगह ड्राईविंग स्कूल या परिवहन कार्यालय में बनाने, ई- रिक्शा के नगर पालिका परमिट जारी किया जाने, 15 वर्ष पुराने वाहनों पर ग्रीन टैक्स कम किया जाने, पेट्रोल व डीजल पम्पों पर पारदर्शी पाईपों का इस्तेमाल किया जाने, परिवहन कार्यालयों में एकल खिड़की की व्यवस्था करवाई जाने के सुझाव मिले। डीटीओ संजीव कुमार दलाल ने बताया कि संवाद कार्यक्रम में प्राप्त सुझावों को राज्य सरकार तक पहुचाया जायेगा ताकि उपयुक्त सुझावों पर नियमानुसार कार्यवाही अमल में लाई जा सके।

Leave A Reply

Your email address will not be published.