Rajasthan Update
Rajasthan Update - पढ़ें भारत और दुनिया के ताजा हिंदी समाचार, बॉलीवुड, मनोरंजन और खेल जगत के रोचक समाचार. ब्रेकिंग न्यूज़, वीडियो, ऑडियो और फ़ीचर ताज़ा ख़बरें. Read latest News in Hindi.

जिला कलक्टर व एस.पी. ने लिया विभिन्न व्यवस्थाओं का जायजा

जिला कलक्टर का दौरा, बगड़ सीएचसी एवं बख्तावरपुरा स्कूल का किया औचक निरीक्षण

झुंझुनूं, । जिला कलेक्टर डॉ. खुशाल ने बुधवार को जिले के विभिन्न स्थानों का आकस्मिक निरीक्षण किया और आवश्यक दिशा निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने सबसे पहले सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बगड का औचक निरीक्षण किया और वहां की चिकित्सा व्यवस्था को देखा। जिला कलेक्टर ने यहां पर तीन जगहों पर अलग अलग डालने वाले कचरे को एक ही पॉलीथिन में डालने पर नाराजगी व्यक्त की और इसमें सुधार के निर्देश दिए। उन्होंने पुरानी हो चुकी प्रचार सामग्री को हटाकर नई लगवाने, जगह-जगह रखे सामान को निर्धारित जगह पर रखवाने, व्यापक साफ सफाई रखने सहित अनेक निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने यहां पर जांच लैब, दवा भंडार, ऑपरेशन थियेटर, रजिस्टे्रशन खिड़की, लेबर रूम, आपातकालिन कक्ष का निरीक्षण किया। यहां पर जिला कलक्टर ने मरीजों एवं उनके परिजनों से चर्चा भी की और अस्पताल में दी जाने वाली सुविधाओं के बारे में जानकारी ली।
इसके बाद जिला कलक्टर ने राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बख्तावरपुरा का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। यहां पर जिला कलेक्टर द्वारा अध्यनरत बच्चों की विभिन्न कक्षाओं में जाकर बच्चों के साथ संवाद किया गया विद्यालय परिसर में स्थित कंप्यूटर लैब बंद होने के विषय में पूछने पर प्रधानाध्यापक द्वारा अवगत कराया कि यह पिछले काफी समय से बंद है क्योंकि कंप्यूटर काफी पुराने होने के कारण वर्तमान में उपयोगी नहीं है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.