Rajasthan Update - पढ़ें भारत और दुनिया के ताजा हिंदी समाचार, बॉलीवुड, मनोरंजन और खेल जगत के रोचक समाचार. ब्रेकिंग न्यूज़, वीडियो, ऑडियो और फ़ीचर ताज़ा ख़बरें. Read latest News in Hindi.
झुंझुनूं , (7 दिसंबर 2024)। झुंझुनूं निवासी स्वर्गीय शारदा देवी मंगतुराम जी जालान की पुण्य स्मृति में उनके सुपुत्र मुंबई प्रवासी देवेंद्र जालान के आर्थिक सौजन्य से श्री श्याम आशीर्वाद सेवा संस्था के तत्वावधान में गुढा रोड स्थित केजडीवाल टाॅयल्स परिसर पर वहां के समीप जरूरतमंद लोगों को कंबल वितरण कार्यक्रम का आयोजन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि झुंझुनू जॉइंट कमिश्नर स्टेट जीएसटी विभाग उमेश जालान, कार्यक्रम अध्यक्ष अग्रवाल समाज झुंझुनू के अध्यक्ष सम्पत्त चुडैलावाला, विशिष्ट अतिथि भाजपा के पूर्व कोषाध्यक्ष नवल खंडेलिया, केजडीवाल टाॅयल्स के कमल केजडीवाल एवं दिलीप हंसासरिया के सानिध्य में शनिवार दोपहर एक बजे किया गया। कंबल वितरण शुभारंभ से पूर्व अतिथियों का स्वागत संस्था की ओर से दुपट्टा ओढाकर बाबा श्याम का प्रतीक चिन्ह भेंट कर किया गया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि जॉइंट कमिश्नर उमेश जालान ने कहा कि नर सेवा ही नारायण सेवा है, मानवता की सेवा से परमात्मा प्रभावित होते हैं। जब सब लोग मिलकर समाज व देशहित के लिए काम करते हैं तो अवश्य ही वो काम सफल हो जाता है। जरुरत मन्द की सहायता ही ईश्वर की सच्ची पूजा है और मानवता ही सबसे बड़ा धर्म है।
कार्यक्रम अध्यक्ष सम्पत्त चुडैलावाला ने बताया कि सर्दी के मौसम में ठंड से बचाव हेतु गरीब जरूरतमंद लोगों को संस्था की ओर से किया जा रहा कंबल वितरण कार्य अनुकरणीय है। उन्होंने संस्था को इस बात के लिए भी साधुवाद दिया कि पिछले 5 वर्षों से अनवरत रूप से हजारों की संख्या में उनके द्वारा कंबल वितरण कार्य किया जा रहा है।
कंबल वितरण कार्यक्रम में श्री श्याम आशीर्वाद सेवा संस्था के ट्रस्टी डॉक्टर डीएन तुलस्यान, सुनील तुलस्यान, श्री गोपाल गौशाला झुन्झनू के मंत्री नेमी अग्रवाल, मनोज तुलस्यान, विमल कुमावत एंव दीपक शर्मा सहित अन्यजन ने सेवा कार्य में सहयोग किया।
जानकारी देते हुए श्री श्याम आशीर्वाद सेवा संस्था के ट्रस्टी श्रवण केजडीवाल, परमेश्वर हलवाई एवं सीए पवन केडिया ने बताया कि स्थानीय एवं प्रवासी दानदाताओं का लगातार कंबल वितरण में आर्थिक सहयोग मिल रहा है। उन्होंने बताया कि उनकी संस्था द्वारा हर वर्ष जगह-जगह जाकर जरूरतमंद लोगों को विभिन्न उदारमना दानदाताओं के सौजन्य से कंबल वितरण किया जा रहा है।